झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जल्द सुधरेगी रिम्स की व्यवस्था, स्वास्थ्य सचिव ने बैठक कर पदाधिकारियों को दिए सख्त निर्देश - ranchi news

रांची रिम्स की व्यवस्था को सुधारने के लिए स्वास्थ्य सचिव के नेतृत्व में रिम्स के पदाधिकारियों के साथ एक बैठक की गई. जिसमें स्वास्थ्य सचिव ने सभी विभागों के विभागाध्यक्ष को महत्त्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए.

health secretary met rim officials and gave strict instructions
स्वास्थ्य सचिव ने बैठक कर पदाधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

By

Published : Mar 21, 2021, 4:51 PM IST

रांचीःरिम्स की व्यवस्था को सुधारने के लिए स्वास्थ्य सचिव के नेतृत्व में रिम्स के पदाधिकारियों के साथ एक बैठक की गई. जिसमें स्वास्थ्य सचिव ने सभी विभागों के विभागाध्यक्ष को महत्त्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए. साथ ही चर्चा करते हुए विभागाध्यक्षों से भी उनकी समस्याओं को जाना.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-मधुपुर विधानसभा चुनाव में क्या फिर राज पालिवाल पर दांव लगाएगी बीजेपी, जानिए बैठक में किन नामों की हुई चर्चा

बैठक में मौजूद रिम्स के निदेशक डॉ कामेश्वर प्रसाद ने बताया कि इस बैठक में रिम्स में मरीजों को आने वाली समस्या को लेकर चर्चा की गई. जिसमें भवन निर्माण, ब्लड बैंक की व्यवस्था को सुदृढ़ करना और जितने भी मशीन खराब पड़े हैं, उसे जल्द से जल्द ठीक कराना. ताकि, रिम्स में आने वाले मरीजों को निजी जांच घरों के भरोसे न रहना पड़े. इसके अलावा बैठक में वाणिज्य विभाग के कामकाज भवनों के मेंटेनेंस समेत अन्य खामियों पर भी चर्चा की गई. जिससे जल्द से जल्द गलतियों को सुधार कर व्यवस्था को और मजबूत किया जा सकें.

समय-समय पर बैठक जरूरी

रिम्स निदेशक डॉ कामेश्वर प्रसाद ने बताया कि इस तरह की बैठक समय-समय पर जरूरी है. ताकि अस्पताल के कर्मचारी, अधिकारियों के कार्यउपलब्धि और उनकी समस्या के बारे में विभाग एवं सरकार को जानकारी हो सके. बता दें कि रिम्स का इको मशीन पिछले कई महीनों से खराब पड़ा है, लेकिन अभी तक विभाग उसे ठीक नहीं करा पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details