रांचीः स्वास्थ्य सचिव के रूप में पदभार ग्रहण करने के बाद केके सोन ने सोमवार को पहली बार रांची के सदर अस्पताल का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने अस्पताल परिसर में कमियों का जायजा लिया और इसे दूर करने के निर्देश दिए.
स्वास्थ्य सचिव केके सोन ने रांची सदर अस्पताल का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश
सोमवार को स्वास्थ्य सचिव केके सोन ने रांची सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सदर अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग, नई बिल्डिंग और निर्माणाधीन भवन का जायजा लेते हुए काम को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए.
स्वास्थ्य सचिव केके सोन ने रांची सदर अस्पताल का किया निरीक्षण
इसे भी पढ़ें-विधायक इरफान के बोलः कचिया से काटेंगे भाजपा को, निकालेंगे हसुआ-कचिया रैली
सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर वीबी प्रसाद ने बताया कि जो भी दिशा निर्देश स्वास्थ्य सचिव की तरफ से दिए गए हैं उसे जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाएगा. खासकर जो भी समस्याएं बताई गईं हैं, उसका मुख्य कारण नई बिल्डिंग न बनने को लेकर है, जैसे ही नई बिल्डिंग बनकर तैयार होती है सभी छोटी-मोटी समस्याएं समाप्त हो जाएंगी.