झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः स्वास्थ्य सचिव ने किया कोरोना टीकाकरण केंद्रों का औचक निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

झारखंड सरकार के स्वास्थ्य सचिव केके सोन ने रविवार को तमाड़ और बुंडू प्रखंड पहुंचकर कोरोना टीकाकरण केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान टीकाकरण केंद्रों के प्रतीक्षा कक्ष, टीका कक्ष, ऑब्जरवेशन कक्ष देखा और आवश्यक निर्देश दिए.

रांची
स्वास्थ्य सचिव ने किया कोरोना टीकाकरण केंद्रों का औचक निरीक्षण

By

Published : Mar 21, 2021, 6:34 PM IST

रांचीःस्वास्थ्य सचिव केके सोन ने रविवार को तमाड़ और बुंडू प्रखंड पहुंचकर कोरोना टीकाकरण केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान टीकाकरण केंद्रों व्यवस्था देखा और स्वास्थ्यकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

यह भी पढ़ेंःजल्द सुधरेगी रिम्स की व्यवस्था, स्वास्थ्य सचिव ने बैठक कर पदाधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

23 से 27 मार्च तक पंचायतों में विशेष अभियान

स्वास्थ्य सचिव तमाड़ प्रखंड के डिम्बुजरदा पंचायत और बुंडू प्रखंड के रेलाडीह पंचायत के टीकाकरण केंद्रों पर पहुंचे और टीकाकरण कार्य का जायजा लिया. इस दौरान प्रतीक्षा कक्ष, टीका कक्ष, ऑब्जरवेशन कक्ष का भी जायजा लिया. बता दें कि रांची जिले के विभिन्न पंचायतों में विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के माध्यम से ग्रामीणों को टीका लेने को लेकर परेशान नहीं होना पड़े. इसको लेकर पंचायतों में ही टीकाकरण कैंप लगाया जा रहा है. स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि 23-24 मार्च और 26-27 मार्च को पंचायतों में टीकाकरण के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा. विशेष अभियान के लिए प्रखंड स्तर पर वरीय पदाधिकारियों और दंडाधिकारियों को प्रतिनियुक्त की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details