झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राज्य के स्वास्थ्य सचिव ने जनता से अपील, कहा- रात 9 बजे के बाद भी जारी रखें जनता कर्फ्यू - स्वास्थय विभाग प्रधान सचिव नितिन मदन कुलकर्णी

आज पूरे देश में जनता कर्फ्यू लगाने की अपील प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से की थी. जिसका झारखंड में भी असर दिख रहा है. वहीं, इसको देखते हुए झारखंड के स्वास्थय विभाग के प्रधान सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने लोगों से रात 9:00 बजे के बाद भी जनता कर्फ्यू को लागू रखने का अपील की है.

Health Secretary appeals to the public to extend the period of Janata curfew
स्वास्थ्य सचिव ने पत्र लिखकर की अपील

By

Published : Mar 22, 2020, 4:58 PM IST

रांची:जनता कर्फ्यू को देखते हुए राज्य के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने लोगों से रात्रि 9:00 बजे के बाद भी जनता कर्फ्यू को लागू रखने का अपील की है. स्वास्थ्य सचिव ने पत्र लिखकर लोगों से अपील करते हुए कहा है कि 22 मार्च को संपूर्ण राज्य में प्रधानमंत्री की अपील पर जनता ने खुद कर्फ्यू लागू की है, जो रात्रि के 9:00 बजे तक समाप्त हो जाएगी, लेकिन स्वास्थ्य सचिव ने लोगों से अपील की है कि 9:00 बजे के बाद भी वह अपने घरों के अंदर ही रहें न कि घरों से बाहर निकल कर घूमने फिरने लगे.

जिस प्रकार सुबह 7:00 बजे से रात 9:00 बजे तक प्रधानमंत्री की अपील पर जनता कर्फ्यू को लोगों ने निर्वहन किया है, उसी प्रकार रात के 9:00 बजे के बाद भी निर्वहन करें. स्वास्थ्य सचिव ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि राज्यवासी सुनिश्चित करें कि रात्रि 9:00 बजे के बाद भी दिन में लागू व्यवस्था कायम रहे.

ये भी देखें- रांची की सड़कों पर दिख रहा जनता कर्फ्यू का असर, चौक-चौराहे सुनसान, दुकानें तक बंद

गौरतलब है कि पूरे देश में प्रधानमंत्री ने लोगों से जनता कर्फ्यू लागू करने की अपील की है, क्योंकि कोरोना वायरस का संक्रमण समाप्त हो सके. इसलिए इस अवधि को बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य सचिव ने भी राज्य की जनता से अपील की है.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड वासियों से आग्रह किया है कि वह झारखंड के स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों का पालन करें. सलीम ने कहा है कि 22 मार्च की पूरी रात को घर से न निकलें और अपनी भागीदारी निभाएं. मुख्यमंत्री ने कहा है कि पंचायत स्तर पर भी आइसोलेशन वार्ड बनाने का निर्देश जारी हो चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details