रांची:जनता कर्फ्यू को देखते हुए राज्य के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने लोगों से रात्रि 9:00 बजे के बाद भी जनता कर्फ्यू को लागू रखने का अपील की है. स्वास्थ्य सचिव ने पत्र लिखकर लोगों से अपील करते हुए कहा है कि 22 मार्च को संपूर्ण राज्य में प्रधानमंत्री की अपील पर जनता ने खुद कर्फ्यू लागू की है, जो रात्रि के 9:00 बजे तक समाप्त हो जाएगी, लेकिन स्वास्थ्य सचिव ने लोगों से अपील की है कि 9:00 बजे के बाद भी वह अपने घरों के अंदर ही रहें न कि घरों से बाहर निकल कर घूमने फिरने लगे.
जिस प्रकार सुबह 7:00 बजे से रात 9:00 बजे तक प्रधानमंत्री की अपील पर जनता कर्फ्यू को लोगों ने निर्वहन किया है, उसी प्रकार रात के 9:00 बजे के बाद भी निर्वहन करें. स्वास्थ्य सचिव ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि राज्यवासी सुनिश्चित करें कि रात्रि 9:00 बजे के बाद भी दिन में लागू व्यवस्था कायम रहे.