रांची: स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव डॉ. नितिन मदन कुलकर्णी ने राज्य में पर्याप्त प्लाज्मा नहीं होने की वजह से स्वास्थ्य विभाग के सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि सभी कोरोना से ठीक हुए मरीज को प्लाज्मा दान करने के लिए प्रोत्साहित करें.
रांची: प्लाज्मा दान करने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करे स्वास्थ्य विभाग, सचिव ने दिए निर्देश - स्वास्थ्य विभाग की लोगों से अपील
रांची में प्लाज्मा दान करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव डॉक्टर ने कोरोना संक्रमण से ठीक हुए लोगों से प्लाज्मा दान करने की अपील की है. वहीं प्लाज्मा दान को लेकर डॉ. नितिन मदन कुलकर्णी ने सभी पदाधिकारियों और अधिकारियों को निर्देश दिया है.
स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि प्लाज्मा थैरेपी से कई लोगों की जान बची है. कोविड-19 संक्रमण के दौरान प्लाज्मा थैरेपी से इलाज में काफी अच्छे परिणाम सामने आये हैं, लेकिन कोविड 19 संक्रमण से ठीक हुए लोगों से लगातार आह्वान किए जाने के बाद भी पर्याप्त संख्या में लोग सामने नहीं आ रहे हैं.
प्लाज्मा दान को लेकर अपील
प्रधान सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने सभी उपायुक्त, निदेशक रिम्स, मेडिकल कॉलेजों के अधीक्षक और सभी सिविल सर्जनों को पत्र भेज कर निर्देश दिया है कि अस्पताल से कोरोना संक्रमण से ठीक होने वालों लोगों को समय पर प्लाज्मा दान करने को लेकर उन्हें प्रोत्साहित किया जाए. जिससे कि वो निर्धारित अवधि पर प्लाज्मा दान करने के लिए खुद सामने आए.
इसे भी पढ़ें-हरिवंश नारायण सिंह चुने गए राज्यसभा के उपसभापति, CM हेमंत सोरेन ने दी बधाई
दिये गए निर्देश
अस्पतालों में प्लाज्मा की कमी को देखते हुए प्रधान सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने सभी पदाधिकारियों और अधिकारियों को निर्देश दिया है. इसी के तहत कहा कि यह काम अस्पताल से डिस्चार्ज के समय किया जाना चाहिए. उन्होंने अनुरोध किया है कि राज्य में कार्यरत सभी प्रकार के अस्पताल में इलाजरत संक्रमित मरीजों को डिस्चार्ज के समय प्लाज्मा दान के लिए प्रेरित करें और प्लाज्मा डोनेशन के लिए उपलब्ध स्थानों की जानकारी भी दें.