झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

स्वास्थ्य मंत्री का सीएम को पत्र, पुलिसकर्मियों को स्वास्थ्य सुविधा देने का दिया सुझाव - Ranchi news

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने झारखंड में पुलिसकर्मियों को स्वास्थ्य सुविधा देने का सुझाव दिया है. पत्र के माध्यम से उन्होंने ये भी कहा है कि पुलिसकर्मियों के परिजनों को भी सरकारी स्तर पर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिले.

Health Minister wrote letter to CM suggesting to provide better health facilities to policemen in Jharkhand
स्वास्थ्य मंत्री

By

Published : Aug 27, 2022, 11:21 AM IST

रांचीः झारखंड में पुलिसकर्मियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए स्वास्थ्य मंत्री ने मुख्यमंत्री को पत्र के माध्यम से सुझाव दिए हैं. उन्होंने ये भी कहा है कि पुलिसकर्मियों के परिवार वालों को भी सरकारी स्तर पर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिले.

पुलिस के जवानों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने के लिए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है. पत्र के माध्यम से स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आग्रह करते हुए कहा कि झारखंड के सभी सहस्त्र पुलिस वाहिनी, पुलिस लाइन और सभी जिला पुलिस के जवानों को अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधा प्रदान कराने के लिए चिकित्सकों की पदस्थापना करने की व्यवस्था की जाए.


उन्होंने कहा कि पुलिस के जवान अपने दायित्व का निर्वहन करने के लिए विपरीत वातावरण एवं विकट परिस्थिति में भी सरकार के साथ रहते हैं. ऐसे में जरूरी है कि पुलिसकर्मियों को बेहतर चिकित्सकीय सुविधा मुहैया करायी जाए. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि पुलिसकर्मियों को ही नहीं बल्कि उनके परिवार वालों को भी घर तक स्वास्थ्य सेवा पहुंचायी जाए. उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों के मनोबल को बढ़ाने के लिए यह भी उचित होगा कि पुलिस के अराजपत्रित संबंधी कर्मियों के लिए आयुष्मान भारत योजना एवं मुख्यमंत्री गंभीर उपचार योजना की विशेष सुविधा प्रदान करायी जाए.

वहीं उन्होंने मुख्यमंत्री का धन्यवाद अदा करते हुए कहा कि जिस प्रकार से उन्होंने पिछले दिनों पुलिसकर्मियों को एक माह का अतिरिक्त वेतन के साथ-साथ क्षतिपूर्ति अवकाश की सुविधा बहाल कराई है. उसी प्रकार स्वाथ्य्य के क्षेत्र में भी आगे बढ़कर उनके बताए गए कल्याणकारी सुझाव पर निर्णय लेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details