रांचीः झारखंड में पुलिसकर्मियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए स्वास्थ्य मंत्री ने मुख्यमंत्री को पत्र के माध्यम से सुझाव दिए हैं. उन्होंने ये भी कहा है कि पुलिसकर्मियों के परिवार वालों को भी सरकारी स्तर पर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिले.
पुलिस के जवानों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने के लिए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है. पत्र के माध्यम से स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आग्रह करते हुए कहा कि झारखंड के सभी सहस्त्र पुलिस वाहिनी, पुलिस लाइन और सभी जिला पुलिस के जवानों को अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधा प्रदान कराने के लिए चिकित्सकों की पदस्थापना करने की व्यवस्था की जाए.
उन्होंने कहा कि पुलिस के जवान अपने दायित्व का निर्वहन करने के लिए विपरीत वातावरण एवं विकट परिस्थिति में भी सरकार के साथ रहते हैं. ऐसे में जरूरी है कि पुलिसकर्मियों को बेहतर चिकित्सकीय सुविधा मुहैया करायी जाए. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि पुलिसकर्मियों को ही नहीं बल्कि उनके परिवार वालों को भी घर तक स्वास्थ्य सेवा पहुंचायी जाए. उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों के मनोबल को बढ़ाने के लिए यह भी उचित होगा कि पुलिस के अराजपत्रित संबंधी कर्मियों के लिए आयुष्मान भारत योजना एवं मुख्यमंत्री गंभीर उपचार योजना की विशेष सुविधा प्रदान करायी जाए.
वहीं उन्होंने मुख्यमंत्री का धन्यवाद अदा करते हुए कहा कि जिस प्रकार से उन्होंने पिछले दिनों पुलिसकर्मियों को एक माह का अतिरिक्त वेतन के साथ-साथ क्षतिपूर्ति अवकाश की सुविधा बहाल कराई है. उसी प्रकार स्वाथ्य्य के क्षेत्र में भी आगे बढ़कर उनके बताए गए कल्याणकारी सुझाव पर निर्णय लेंगे.