रांची: 31 अगस्त को कोडरमा के रहने वाले 17 वर्षीय पंचानन पांडे नाम के युवक खदान में गिरने से जख्मी हो गया था. उसके बाद उसे रिम्स में भर्ती कराया गया था. 3 सितंबर को वह कोरोना संक्रमित पाया गया और 4 सिंतबर की सुबह उसकी मौत हो गयी थी.
बताया जाता है कि शव को पोस्टमार्टम हाउस के बाहर रखा गया है. परिजनों ने इसकी जानकारी स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को दी. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने रांची एसडीओ को निर्देश जारी करते हुए कहा कि पार्थिव शरीर की पूरे विधि विधान के साथ अंतिम संस्कार की व्यवस्था सुनिश्चित करें.
स्वास्थ्य मंत्री ने दिया निर्देश, पार्थिव शरीर का हो पूरे विधि विधान से अंतिम संस्कार
कोडरमा का रहने वाले 17 वर्षीय एक युवक खदान में गिरने से जख्मी हो गया था. अस्पताल में इलाज के दौरान वह कोरोना संक्रमित पाया गया और 4 सिंतबर की सुबह उसकी मौत हो गयी. मामले में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
Health Minister instruction on death of Corona infected young boy
ये भी पढ़ें-शिक्षक दिवस विशेषः कोयला चोर नहीं ये हैं देश के भविष्य, शिक्षक पिनाकी कोयला चुनने वाले बच्चों का संवार रहे भविष्य
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि रिम्स प्रबंधन और जिला प्रशासन आपसी सामंजस्य स्थापित कर ऐसे मामलों पर संवेदनशील होकर कार्यवाई करें, ताकि परिजनों को दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े, साथ ही दिवंगत शरीर का भी ससम्मान अंतिम संस्कार किया जा सके.