रांची:देश के साथ-साथ झारखंड में भी शनिवार से कोरोना के टीके की दूसरी खुराक दी जाएगी, जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से पूरी तैयारी कर ली गई है. 16 जनवरी को टीकाकरण अभियान की शुरुआत हुई थी और उस दिन जिन-जिन लोगों को टीका लगाया गया था, उन्हें अब टीका की दूसरी खुराक 13 फरवरी यानी आज लगाई जा रही है.
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने किया ट्वीट
स्वास्थ्य विभाग से मिले दिशा निर्देश के अनुसार 28 दिनों के बाद टीका का दूसरा डोज लेना है, इसीलिए 13 फरवरी को दूसरे डोज को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से एसएमएस के माध्यम से सभी स्वास्थ्यकर्मियों को जानकारी दे दी गई है. टीके के दूसरे डोज को लेकर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने ट्वीट करते हुए कहा है कि शनिवार से वैक्सीन के दूसरे दौर की शुरुआत की गई है. राज्य सरकार इसके लिए पूरी तरह से तैयार है. इसके सफल संचालन के लिए इंतजाम कर दिए गए हैं.
कोरोना टीकाकरण के दूसरे चरण की शुरुआत, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने ट्वीट कर की टीका लगवाने की अपील
देश में शनिवार को कोरोना टीकाकरण के दूसरा फेज की शुरुआत हुई. इसके तहत राज्य में भी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. टीकाकरण के दूसरे डोज को लेकर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने ट्वीट किया. उन्होंने कहा कि वैक्सीन के दूसरे दौर की शुरुआत की गई है. राज्य सरकार इसके लिए पूरी तरह से तैयार है.
इसे भी पढ़ें-आंदोलन का 79वां दिन : टिकैत बोले, समझौते पर पहुंचने तक प्रदर्शनकारी किसान घर नहीं लौटेंगे
स्वास्थ्य मंत्री ने किया अनुरोध
स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों से अनुरोध किया है कि इस अभियान का हिस्सा बनें और ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोरोना का टीका लगवाएं. वर्तमान में राज्य सहित राजधानी के विभिन्न टीकाकरण केंद्रों पर टीकाकरण अभियान चल रहा है और सभी केंद्रों पर दूसरे डोज के साथ-साथ पहला डोज भी दिया जाएगा. 16 जनवरी से लेकर अब तक राज्य के लगभग 70% हेल्थ वर्कर का टीकाकरण हो चुका है. वहीं उम्मीद जताई जा रही है कि फरवरी माह के अंत तक शत प्रतिशत स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगा दिया जाएगा.