रांची, बेड़ोः झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने मानवता का परिचय दिया और सड़क दुर्घटना में घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया है. दरअसल, रांची जिले के बेड़ो थाना के समीप रांची-गुमला मुख्य मार्ग से बुधवार को मंत्री बन्ना गुप्ता का काफिला गुजर रहा था. इसी दौरान मंत्री की नजर सड़क किनारे घायलों पर पड़ी. मंत्री ने तुरंत काफिला रोक दिया और खुद गाड़ी से उतरकर एंबुलेंस को फोन कर पहुंचने का निर्देश दिया. साथ ही मंत्री बन्ना गुप्ता ने मौके से रांची एसपी को फोन कर थाना को घटनास्थल पहुंचने का निर्देश दिया. वहीं सिविल सर्जन रांची को फोन कर घायलों का बेहतर इलाज कराने का निर्देश दिया. बताते चलें कि मंत्री बन्ना गुप्ता बेड़ो के रास्ते लोहरदगा जा रहे थे.
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने दिखायी मानवता, काफिला रोककर घायलों को भिजवाया अस्पताल
नेक कार्य की वजह से झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की चहुंओर प्रशंसा हो रही है. सड़क पर पड़े घायलों की मंत्री बन्ना गुप्ता ने मदद की और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. घायलों को सड़क पर तड़पता देख कर मंत्री बन्ना गुप्ता ने काफिला रोका और खुद गाड़ी से उतरकर राहत-बचाव कार्य में जुट गए. Health Minister Banna Gupta Stopped Convoy
Published : Sep 27, 2023, 8:31 PM IST
|Updated : Sep 29, 2023, 1:36 PM IST
ट्रक की टक्कर से दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायलः जानकारी के अनुसार रांची-गुमला मार्ग पर ट्रक (नंबर-सीजी 12 एआर 7518) ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी थी. जिसमें दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में भसनंदा गांव निवासी सुकुल लोहरा (60) और महरू गांव निवासी राजू दास (28) शामिल हैं. जिसमें सुकुल लोहरा गंभीर रूप से घायल है. सुकुल के बाएं पैर और बाएं हाथ पर ट्रक का पहिया चढ़ गया. जिससे उसकी हाथ-पैर की हड्डी चूर हो गई है.
एक घायल रिम्स रेफरःमंत्री बन्ना गुप्ता की सूचना के बाद बेड़ो थाना प्रभारी मुकेश कुमार हेंब्रम मौके पर पहुंचे और हाइवे पेट्रोलिंग की मदद से दोनों घायलों को उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र ले गए. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सा प्रभारी डॉ सुमित्रा कुमारी ने गंभीर रूप से घायल सुकुल लोहरा को रिम्स रेफर कर दिया है. वहीं घटना की खबर मिलते ही बीडीओ डॉ प्रवीण कुमार और सीओ सुमंत तिर्की घायलों की खबर लेने स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. इधर, पुलिस ने घटना स्थल से दुर्घटनाग्रस्त बाइक और ट्रक को जब्त कर लिया है. साथ ही ट्रक चालक उमरूधर यादव और खलासी को हिरासत में ले लिया है.