झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

डॉक्टरों की हड़ताल पर स्वास्थ्य मंत्री का बयान, कहा- अधिकारियों को समाधान के लिए दे दिए गए हैं निर्देश - स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता

राज्य के छह मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टर सातवें वेतनमान का एरियर नहीं मिलने से हड़ताल पर हैं. इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहां कि इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं, जल्द ही समाधान निकल जाएगा.

health minister banna gupta statement on doctors strike in ranchi
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता

By

Published : Mar 9, 2021, 9:49 PM IST

रांचीः राज्य के छह मेडिकल कॉलेजों के रेजिडेंट डॉक्टर की ओर से सातवें वेतनमान का एरियर नहीं मिलने के विरोध में जारी अनिश्चितकालीन ओपीडी बहिष्कार के कारण इलाज कराने दूरदराज से आ रहे मरीजों को काफी परेशानी हो रही है. इधर डॉक्टरों के अनिश्चितकालीन हड़ताल को समाप्त कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने पहल करनी शुरू कर दी है. विपक्ष के आरोपों से घिरी राज्य सरकार ने अधिकारियों को हड़ताली डॉक्टरों की मांगों पर विचार करते हुए समाधान का रास्ता निकालने को कहा है.

मीडिया से बात करते स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता

इसे भी पढ़ें-पलामूः सीनियर रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल जारी, कहा- इमरजेंसी सेवा भी हो सकती है ठप

जल्द ही डॉक्टरों की हड़ताल खत्म होगी
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं, जल्द ही समाधान निकल जाएगा, जिसका परिणाम सुखद होगा. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि मजबूत मंत्री, मजबूत सरकार और मजबूत मुख्यमंत्री पर राज्य की जनता को भरोसा है और जल्द ही डॉक्टरों की हड़ताल खत्म होगी.


राज्य के छह मेडिकल कॉलेज रिम्स रांची, एमजीएम जमशेदपुर, पीएमसीएच धनबाद, हजारीबाग मेडिकल कॉलेज, दुमका मेडिकल कॉलेज और पलामू मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में सोमवार से रेजिडेंट डॉक्टर ने अपनी मांगों के समर्थन में कार्य बहिष्कार किया है. इससे पूर्व डॉक्टरों ने 1 से 6 मार्च तक काला बिल्ला लगाकर विरोध किया था, लेकिन सरकार की ओर से कोई आश्वासन नहीं मिलने के कारण नाराज डॉक्टर सातवें वेतनमान का एरियर भुगतान करने को लेकर आंदोलन पर चले गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details