रांचीः रिनपास में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता एसीएस अरुण कुमार सिंह समेत आला अधिकारियों ने सामूहिक रुप से वृक्षारोपण कर पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया. इस वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस 'संपूर्ण ब्रहमांड में केवल पृथ्वी हमारा घर है, यही हमारा आज है, यही हमारा कल है' विषय पर परिचर्चा हुई. रिनपास के ऑडिटोरियम में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ किया गया.
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने रिनपास में किया वृक्षारोपण, पर्यावरण को बचाने का लिया संकल्प
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने रांची के रिनपास में वृक्षारोपण किया. इस मौके पर मंत्री के साथ एसीएस अरुण कुमार सिंह समेत आला अधिकारियों ने सामूहिक रुप से वृक्षारोपण कर पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया.
इसे भी पढ़ें- Video: जमशेदपुर में मंत्री बन्ना गुप्ता ने किया स्मृति उद्यान का शिलान्यास
इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पर्यावरण के विषय में जब चिंतन करता हूं तब देखता हू कि आज भू-गर्भ जल बहुत नीचे चला गया है. ग्लेशियर गर्म हो रहा है और जब वक्त ज्यादा खराब हो जाएगा तब कई देश इसमें समा जाएंगे. आज हम सभी लोग अपने आपको मारने का काम कर रहे हैं. हम वैसी 21वीं सदी में नहीं चले जाएं, जहां मानव जीवन खतरे में पड़ने लगे. ग्लोबल वॉर्मिंग से बचने के लिए दुनिया के लोगों को झारखंड से सीखने की जरूरत है. क्योंकि यह राज्य जल, जंगल और जमीन पर टिका हुआ है.
झारखंड इंपैक्ट एसेसमेंट अथॉरिटी के चेयरमैन एहतेशाम हुसैन काजमी ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस की शुरुआत 1972 से हुई थी. पिछले 50 साल से हम सभी लोग पर्यावरण दिवस मना रहे हैं लेकिन लोगों में जागरूकता नहीं दिख रही है. पर्यावरण से जुड़े मुद्दों को लेकर लोगों को जितना विचार करना चाहिए उतना नहीं कर पा रहे हैं. यहां के क्लाइमेट को देखते हुए यहां रिनपास बनाया गया था यहां का मौसम खुशनुमा था. ऐसा मानना था कि अच्छे क्लाइमेट से मानसिक रूप से बीमार लोगों को लाभ मिलता है, लेकिन अब शहर का मौसम बदल रहा है. विकास की रफ्तार में सब गलती कर चुके है और आगे भी करेंगे. सरकार को इस पर ध्यान देने की जरूरत है नहीं तो परेशानियां और बढ़ेंगी.