रांची: झारखंड फार्मासिस्ट काउंसिल के अध्यक्ष डॉ त्रिभुवन प्रसाद वर्णवाल को अध्यक्ष पद से हटाने का आदेश स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने जारी कर दिया है. फार्मेसी काउंसिल के अध्यक्ष त्रिभुवन वर्णवाल को लेकर आई शिकायत को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने उन्हें हटाने का आदेश जारी किया है.
स्वास्थ्य मंत्री के आदेश के बाद फार्मासिस्टों ने स्वास्थ्य मंत्री के इस निर्णय को सही ठहराया है. उन्होंने बताया कि राज्य के फार्मासिस्ट काउंसिल के अध्यक्ष टीपी वर्णवाल के खिलाफ स्वास्थ्य मंत्री को इसकी जानकारी दी गई थी. जिसपर मंत्री ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करने का आदेश दिया. फार्मासिस्ट फाउंडेशन झारखंड के सचिव जितेंद्र कुमार बताते हैं कि फार्मासिस्ट काउंसिल के अध्यक्ष टीपी वर्णवाल का व्यवहार राज्य के फार्मासिस्टों के साथ गलत था, जिसके कारण इनकी शिकायत कई बार की गई थी, लेकिन पिछली सरकार ने अनसुनी कर दी थी. उन्होंने फार्मासिस्ट काउंसिल के अध्यक्ष को हटाने के लिए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को धन्यवाद दिया है.