झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

RIMS में सजायाफ्ता लालू यादव से बिना अनुमति के मिले मंत्री बन्ना गुप्ता, कहा- मिलना मेरा अधिकार - लालू यादव से मुलाकात करने के बाद बन्ना गुप्ता ने मीडिया से की बातचीत

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पदभार संभालने के बाद पहली बार रिम्स का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने रिम्स के सभी विभागों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए. वहीं उन्होंने लालू यादव से भी मुलाकात की.

RIMS में सजायाफ्ता लालू यादव से बिना अनुमति के मिले मंत्री बन्ना गुप्ता, कहा- मिलना मेरा अधिकार
रिम्स में बन्ना गुप्ता

By

Published : Feb 6, 2020, 9:55 PM IST

रांचीः राज्य के नए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने गुरुवार को मंत्री बनने के बाद पहली बार रिम्स का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने रिम्स के सभी विभागों का निरीक्षण कर अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री रिम्स के पेइंग वार्ड पहुंचे जहां पर उन्होंने चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे लालू यादव से मुलाकात की.

देखें पूरी खबर

और पढे- तीर्थयात्रा पर UP जाएंगे सीएम हेमंत सोरेन, प्रसिद्ध तीर्थ स्थल का करेंगे दर्शन

बन्ना ने लालू से वार्ड पहुंच की मुलाकात

लालू यादव से मुलाकात को लेकर बन्ना गुप्ता ने कहा कि बतौर स्वास्थ्य मंत्री लालू यादव से मिलना उनका अधिकार है, क्योंकि निरीक्षण करने के लिए वह किसी भी वार्ड में भ्रमण कर सकते हैं. हालांकि पत्रकारों के सवाल पूछने पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने यह जरूर कबूल किया कि उन्होंने लालू यादव से मुलाकात की, लेकिन उनसे बातचीत पर वह कुछ भी कहने से बचते नजर आए.

जानकारी के अनुसार बन्ना गुप्ता निरीक्षण करने के दौरान लालू यादव के वार्ड पहुंचे और वहां बैठकर लालू यादव से बातचीत कर उनका हालचाल भी जाना. ऐसे में सवाल उठना लाजमी है कि लालू यादव रिम्स के पेईंग वार्ड में बतौर कैदी सजा काट रहे हैं और उनसे मुलाकात करने के लिए उन्हें जिला प्रशासन या फिर जेल मैनुअल के नियमों का पालन करना होता है.

बता दें कि लालू यादव से मिलने के लिए जेल प्रशासन ने शनिवार का दिन तय किया है. उसी दिन 3 लोग लालू यादव से मुलाकात कर सकते हैं. इसके अलावा विशेष अनुमति के बाद ही लालू यादव से मुलाकात करने की अनुमति दी जाती है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details