रांची:राजधानी में मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने मीडिया से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में आयुष्मान भारत के तहत कवर होने वाले 57 में से 29 लाख लोगों का खर्च राज्य सरकार वहन कर रही है. ऐसे में उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के समक्ष उस योजना का नाम बदलने का प्रस्ताव रखा है.
योजना का नाम बदलने की गुजारिश
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि आयुष्मान योजना से कवर होने वाले 57 लाख लोगों में से केवल 28 लाख लोगों का 60% केंद्र सरकार से मिलता है, जबकि 40% खर्च राज्य सरकार वहन करती है. दूसरी तरफ उसी में मुख्यमंत्री असाध्य रोग के तहत कवर किए जाने वाले लोगों का स्वास्थ्य खर्च राज्य सरकार वहन करती है. उन्होंने कहा कि यह तो 'माल महाराज का और मिर्जा खेले होली' वाली कहावत चरितार्थ हो गई है. इसलिए उन्होंने राज्य सरकार से इस योजना का नाम बदलने की गुजारिश की है.
ये भी पढ़ें-यहां बादल उमड़ते ही घरों और गुफाओं में छिप जाते हैं लोग, जानिए वजह