रांची: मैट्रिक परीक्षा में 98% लाने वाले छात्र निकित की किडनी फेल होने की सूचना मिलने के बाद सूबे के स्वास्थ्य मंत्री खुद बच्चे से मिलने मेडिका डायग्नोसिस सेंटर पहुंचे. उन्होंने बच्चे से मुलाकात कर उसे ढांढस बंधाया और डॉक्टरों को हरसंभव इलाज करने का निर्देश दिया. बच्चे से मुलाकात करने के बाद स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि सरकार राज्य के होनहार छात्र के लिए हमेशा आगे आई है.
इसी को लेकर छात्र निकित कुमार के लिए वह खुद अस्पताल पहुंचे और यह आश्वासन दिया कि बच्चे के इलाज में जो भी खर्च होगा उस खर्च का इंतजाम राज्य सरकार की तरफ से ही किया जाएगा.
साथ ही उन्होंने कांग्रेस नेता अनूप सिंह को धन्यवाद अदा करते हुए कहा कि अनूप सिंह ने बच्चे की चिंता करते हुए राज्य सरकार को अवगत कराया और उसके इलाज के लिए हरसंभव प्रयास भी कर रहे हैं.
वहीं मेडिका अस्पताल के एडवाइजर डॉ आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री ने आश्वासन दिया है कि बच्चे के इलाज का खर्च सरकार उठाएगी और अस्पताल प्रबंधन की ओर से भी आश्वस्त किया जाता है कि अस्पताल की ओर से जो भी प्रयास होगा वह इस होनहार और प्रतिभावान बच्चे के लिए किया जाएगा.
यह भी पढ़ेंःहवा में जहर घोल रहे अवैध रूप से चल रहे स्टोन क्रशर, नियमों को ताक पर रख हो रहा काम
कांग्रेस नेता अनूप सिंह के इस प्रयास के बाद बच्चे के अभिभावक शिव शंकर प्रसाद ने भी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि के इस प्रयास को लेकर हम जितना भी धन्यवाद अदा करें वह कम होगा.
जिस प्रकार से राज्य के प्रतिभावान छात्र निकित कुमार के लिए राज्य सरकार ने संज्ञान लिया है यह निश्चित रूप से राज्य सरकार की बेहतर कार्यशैली और राज्य के प्रतिभावान छात्रों के प्रति स्वास्थ्य मंत्री के प्रेम को दर्शाता है.