रांचीःइन दिनों झारखंड की सत्ता के गलियारे में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. खासकर पिछले दिनों गिरिडीह के पारसनाथ में हुए कांग्रेस के चिंतन शिविर के बाद से. आज कृषि बजट पर चर्चा के दौरान मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा के विधायक भानु प्रताप शाही ने चुटकी लेते हुए यहां तक कह दिया कि सुनने में आ रहा है कि कांग्रेस के दो मंत्रियों का टिकट कटने वाला है. इस बीच सोमवार की शाम 6:45 बजे की फ्लाइट से स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के दिल्ली रवानगी पर कई तरह के कयासों को बल मिलने लगा है. ऐसा इसलिए क्योंकि तीन दिवसीय दौरे पर आए कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे उनके जाने के 2 घंटे बाद वाली फ्लाइट से दिल्ली गए. अब सवाल यह उठता है कि आखिर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता अचानक दिल्ली क्यों गए.
ये भी पढ़ें-स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का शायराना अंदाज, जानिए इसके पीछे क्या है राज
ईटीवी भारत को मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस आलाकमान ने मंत्री बन्ना गुप्ता को उत्तराखंड में काउंटिंग प्रभारी बनाकर बुलाया है. इसलिए मंत्री बन्ना गुप्ता दिल्ली से सीधे देहरादून चले गए हैं और वह 11 मार्च को रांची लौटेंगे. अब इससे तो यह साफ हो गया है कि बन्ना गुप्ता के दिल्ली जाने के पीछे की वजह आखिर क्या है. लेकिन सवाल यह है कि क्या कांग्रेस में सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा है. राजनीति के जानकारों का कहना है कि इन दिनों कांग्रेस खेमे में बेरमो से विधायक जय मंगल उर्फ अनूप सिंह और सिमडेगा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी के नाम की खूब चर्चा हो रही है. इसके पीछे वोट बैंक के समीकरण भी समझाए जा रहे हैं. इसका असर आज सदन में भी दिखा.
कृषि बजट पर चर्चा के दौरान कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने अपनी ही सरकार के मंत्री बादल पत्रलेख को जबरदस्त तरीके से घेरा. उनपर यहां तक आरोप लगा दिया कि वह भ्रष्ट अधिकारियों को बचा रहे हैं. दूसरी नोटिस करने वाली बात यह है कि जब से विधानसभा का बजट सत्र शुरू हुआ है तब से 1 दिन भी कृषि मंत्री बादल पत्रलेख मीडिया के सामने खुलकर नहीं आए हैं. आमतौर पर हर सत्र के दौरान वह मीडिया से मुखातिब होते थे. दूसरी तरफ स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता इन दिनों अलग तेवर में नजर आ रहे हैं. पत्रकारों से बात करते हुए कई बार कह चुके हैं कि उन्हें मंत्री पद का कोई मोह नहीं है. जानकार कह रहे हैं कि पांच राज्यों के चुनावी रिजल्ट के बाद साफ हो जाएगा की सिर्फ साजिश की खिचड़ी पकाई जा रही है या दाल में कुछ काला है.