रांची: झारखंड में कोरोना के मरीजों को ऑक्सीजन की सुविधा बहाल कराने के लिए स्वास्थ विभाग लगातार प्रयासरत है. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने सभी जिलों के उपायुक्तों को निर्देश देते हुए यह सुनिश्चित करने को कहा है कि जिला मुख्यालय में आइसोलेशन में इलाजरत मरीजों को आवश्यकता अनुसार ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के लिए ऑक्सीजन बैंक बनाए जाएं.
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने उपायुक्तों को दिए निर्देश, कहा- सभी जिलों में तैयार कराएं ऑक्सीजन बैंक - ऑक्सीजन की मांग
पूरे देश में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इस दौरान ऑक्सीजन की मांग काफी बढ़ गई है. झारखंड में कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन की सुविधा बहाल कराने के लिए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने सभी जिलों के उपायुक्तों को ऑक्सीजन बैंक तैयार करवाने का निर्देश दिया है.
इसे भी पढे़ं: कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों का सरकार रखेगी ध्यान, CM ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
स्वास्थ्य मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और जिला के उपायुक्तों को निर्देश दिया है कि जिले के सभी कंट्रोल रूम में किसी वरीय अधिकारी की नियुक्ति की जाए, ताकि संचालन और प्रबंधन का दायित्व बेहतर तरीके से हो सके, साथ ही उन्होंने ऑक्सीजन बैंक का प्रचार प्रसार सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. स्वास्थ्य मंत्री ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि कोविड-19 के दौरान कार्य करने वाले फाइनल ईयर के पीजी के छात्र, एमबीबीएस चिकित्सक, इंटरमीडिएट स्टूडेंट्स, फाइनल ईयर स्टूडेंट्स, का जीएनएम/बीडीएस में कार्य लेने के लिए प्रति पृष्ठ का दर निर्धारित कर दिया गया है.