रांची:स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बुधवार को खेलगांव स्थित आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया. सूबे में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य मंत्री गंभीर हैं और लगातार व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे हैं. इसी क्रम में मंगलवार को उन्होंने सदर अस्पताल का दौरा किया और बुधवार को खेलगांव स्थित आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण करने पहुंचे.
रांची: स्वास्थ्य मंत्री ने खेलगांव स्थित आइसोलेशन वार्ड का किया निरीक्षण, सुविधाओं का लिया जायजा - स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गु्प्ता ने खेलगांव स्थित आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता इन दिनों एक्शन मोड में दिख रहे हैं. कोरोना को लेकर हर दिन अपने अधिकारियों से बात कर राज्य की स्थित और स्वास्थ्य व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं. इसी क्रम में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बुधवार को खेलगांव स्थित आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया.
झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता इन दिनों एक्शन मोड में दिख रहे हैं. कोरोना को लेकर हर दिन अपने अधिकारियों से बात कर राज्य की स्थिति और स्वास्थ्य व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं. रिम्स में साफ-सफाई हो, हड़ताल हो या कुछ और मामले सभी का मंत्री खुद संज्ञान ले रहे हैं. इस कोरोना महामारी में जरा सी भी चूक हुई तो कोरोना अपने विकराल रुप में आ सकता है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर मंत्री बन्ना गुप्ता कर्मचारियों, अधिकारियों को लगातार दिशा-निर्देश दे रहे हैं.
बुधवार को खेलगांव स्थित आइसोलेशन वार्ड के निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपलब्ध सुविधाओं की समीक्षा की. इसके साथ ही पुरूष और महिला वार्ड का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने वार्ड में पानी की उपलब्धता, शौचालय, साफ-सफाई समेत सुरक्षा की समीक्षा की. इसके साथ ही उन्होंने खाने पीने, नाश्ते समेत अन्य जरूरी व्यवस्थाओं को लेकर भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. मौके पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर गंभीर है और लगातार नजर रखी हुई है. बेड की कमी न हो इसके लिए विशेष प्रकार के वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है.
इसे भी पढ़ें-54 डिसमिल जमीन के विवाद में चार की गई जान, मामले में दर्ज हुआ FIR, गांव में कैंप कर रही पुलिस
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने निरीक्षण के दौरान कहा कि व्यवस्था की समीक्षा के लिए यहां आया हूं. सरकार लगातार जांच क्षमता बढ़ा रही है, जिससे केस ज्यादा बढ़ रहा है, लेकिन सरकार इसके लिए तैयार है और हर आवश्यक कदम उठा रही है. एक वार्ड में 40 बेड है, वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में 16 वार्ड तैयार किये जा रहे हैं, जिसमें महिलाओं के लिए अलग और पुरुषों के लिए अलग वार्ड है. सरकार ज्यादा से ज्यादा बेड और सुविधा बढ़ाने के लिए प्रयासरत है. इस मौके पर मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश भी दिए.