झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राज्य के बुजुर्गों को मिला तोहफा, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने रिम्स में जिरियाट्रिक सेंटर का किया उद्घाटन - रांची के रिम्स में जिरियाट्रिक सेंटर का उद्घाटन

राज्य के बुजुर्गों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधा बहाल करने के लिए सूबे के नए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने रिम्स में जिरियाट्रिक सेंटर का उद्घाटन किया है.

उद्घाटन करते बन्ना गुप्ता
जिरियाट्रिक सेंटर

By

Published : Feb 10, 2020, 6:28 PM IST

रांचीः झारखंड के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स में बुजुर्गों के बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने जिरियाट्रिक सेंटर का उद्घाटन किया है. इस अवसर पर कांके विधायक समरी लाल, रिम्स निदेशक डॉ डीके सिंह, अधीक्षक विवेक कश्यप, डिप्टी सुपरिटेंडेंट संजय कुमार सहित कई स्वास्थ्य कर्मचारी मौजूद रहे.

देखें पूरी खबर

बुजुर्गों की सेवा करना संस्कार

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने जिरियाट्रिक सेंटर का फीता काटकर उद्घाटन किया. इस दौरान सूबे के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बुजुर्गों का सेवा करना उनकी संस्कार में है. इसीलिए बुजुर्गों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए सरकार ने रिम्स में 30 बेड का जिरियाट्रिक सेंटर का उद्घाटन किया. मौके पर उन्होंने कहा कि देश की 20 चिकित्सा संस्थानों में से रिम्स में भी यह सुविधा अब उपलब्ध हो गई है. जिसमें राज्य के सीनियर सिटीजन का बेहतर तरीके से उपचार हो सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details