झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची के रिम्स में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय स्वास्थ्य शिविर, स्वास्थ्य मंत्री ने की शुरुआत - झारखंड न्यूज अपडेट

रांची के रिम्स में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है. शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने निशुल्क स्वास्थ्य शिविर की शुरुआत (Health Minister inaugurated health camp at RIMS) की. हृदय रोग से ग्रसित मरीजों के लिए स्वास्थ्य शिविर में उनकी मुफ्त में जांच की जाएगी.

Health Minister Banna Gupta inaugurated state level health camp at RIMS in Ranchi
रांची

By

Published : Nov 4, 2022, 2:32 PM IST

रांची:रिम्स में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया (state level health camp in Ranchi) गया है.शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने स्वास्थ्य शिविर की शुरुआत (Health Minister inaugurated health camp at RIMS) की. यहां उन्होंने कहा कि दिल की बीमारी से जुड़े लोगों का इस शिविर में उन्हें बेहतर इलाज मिलेगा.

इसे भी पढ़ें- मंत्री बन्ना गुप्ता ने किया रांची सिविल कोर्ट का दौरा, वकीलों के लिए हर महीने विशेष स्वास्थ्य शिविर लगाने का दिया आश्वासन

राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स में तीन दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर की शुरुआत हुई. जिसमें राज्य भर से हृदय रोग से ग्रसित मरीज रिम्स में अपने स्वास्थ्य की जांच करा (Health camp for heart patients in Ranchi) रहे हैं. इस शिविर की शुरुआत करते हुए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि इस शिविर में राज्य भर से मरीज मुफ्त में अपना इलाज करा सकेंगे. यहां लोगों को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि पिछले 15 से 20 वर्षों में हृदयाघात से जुड़ी बीमारी के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं. हृदय से जुड़े मरीज अब सिर्फ उम्रदराज ही नहीं बल्कि कम उम्र के लोग भी हार्ट अटैक से पीड़ित देखे जा रहे हैं.

गुजरात के अहमदाबाद के सत्य साईं अस्पताल के चिकित्सकों के साथ मिलकर रिम्स के हृदय रोग विभाग के चिकित्सक मरीजों का इलाज कर रहे हैं. वहीं कई ऐसे मरीजों को चिन्हित किया गया है, जो गंभीर रूप से हृदयाघात से पीड़ित हैं. उन सभी मरीजों को अहमदाबाद के सत्य साईं अस्पताल में झारखंड सरकार की मदद से इलाज किया जाएगा. इस शिविर के उद्घाटन के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने राज्य के कोने-कोने से आए कुई मरीजों से मुलाकात की. इस दौरान उन्हें सभी को आश्वस्त करते हुए कहा है कि इस निशुक्ल शिविर में उन्हें बेहतर इलाज मुहैया कराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details