रांची:डॉक्टर्स डे के मौके पर राजधानी रांची रिम्स ऑडिटोरियम में डॉक्टर्स डे समारोह का आयोजन किया गया. जूनियर चिकित्सकों द्वारा आयोजित इस समारोह में सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस कोरोना काल में मजबूती से लड़ रहे तमाम चिकित्सकों का आभार प्रकट करता हूं, जो अपनी जिंदगी की परवाह किए बगैर मानवता की रक्षा के लिए अपनी ऊर्जा और क्षमता के माध्यम से इस विपदा की घड़ी में मानवहित की रक्षा के लिए सराहनीय कार्य कर रहे हैं.
DOCTORS DAY: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने चिकित्सकों को किया सम्मानित, कहा- सरकार मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट पर कर रही विचार - Health Minister honored doctors in Ranchi
चिकित्सक वो है जो अपनी आंखों से देखकर मानवीय मूल्यों को समझते हुए इंसानियत की सेवा करता हैं, डॉ. वो है जो निराश और हताश हुए व्यक्ति को भी उम्मीद की रौशनी देता है. ये बातें स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने रिम्स के जूनियर डॉक्टर्स द्वारा आयोजित डॉक्टर्स डे के अवसर पर कही है.
ये भी पढ़ें: डॉक्टर्स डे: कोरोना काल में मिसाल पेश कर रही चिकित्स्कों की यह टीम, 24 घंटे दे रहे सेवा
इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार चिकित्सकों और चिकित्साकर्मियों की सुरक्षा और सम्मान के लिए संकल्पित है. चिकित्सकों पर हमला होगा तो उसे सरकार पर हमला समझा जाएगा. साथ ही राज्य सरकार चिकित्सकों की सुरक्षा के लिए मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट पर विचार कर रही है. मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि व्यक्तिवादी प्रबंधन नहीं बल्कि सामूहिक निर्णय के साथ नियम के अनुरूप फैसले लिए जाएंगे, किसी की कार्यक्षेत्र में न दखल होगा न किसी भी तरह की अनुशासनहीनता को बर्दाश्त किया जाएगा. इस अवसर पर कोरोना काल में अपनी मानवीय संवेदनाओं और कर्तव्यों के निर्वाहन के लिए चिकित्सकों को सम्मानित किया गया. साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने रिम्स सुपरिटेंडेंट डॉ. विवेक कश्यप और पूरी कोविड टास्क फोर्स को सम्मानित किया. रिम्स निदेशक डॉ. मंजू गाड़ी ने कोरोना काल में सफल नेतृत्व के लिए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को सम्मानित किया.