झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

विश्व रक्तदाता दिवस की स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने दी बधाई, रक्तदान करने का किया आह्वान - Health Minister Banna Gupta appealed to donate blood

हर साल 14 जून को दुनियाभर में विश्व रक्तदान दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस दिन को मनाने के पीछे उद्देश्य रक्तदान को बढ़ावा देना है. 14 जून यानी विश्व रक्तदाता दिवस के दिन रक्तदान करने के लिए लोगों के लिए कई जगह कैंप भी लगाए जाते हैं. विश्व रक्तदान दिवस सबसे पहली बार साल 2004 में मनाया गया था.

Health Minister Banna Gupta congratulated World Blood Donor Day
विश्व रक्तदाता दिवस की स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने दी बधाई

By

Published : Jun 14, 2020, 4:31 PM IST

Updated : Jun 14, 2020, 4:45 PM IST

रांची: 2004 से वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन ने इस दिन विश्व रक्तदाता दिवस मनाने की शुरुआत की थी. तब से हर वर्ष इस दिन को विश्व रक्तदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसी दिन ब्लड ग्रुप्स के बारे में दुनिया को जानकारी देने वाले मशहूर साइंटिस्ट कार्ल लैंडस्टीनर का जन्म भी हुआ था. रक्तदान को महादान कहा जाता है. इस दिन को मनाने का कारण ही यही है कि लोगों को रक्तदान के प्रति जागरुक किया जाए.

बन्ना गुप्ता का ट्वीट

ये भी पढ़ें: 1711 पहुंची झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या, 1396 प्रवासी मजदूर मिले हैं संक्रमित

वहीं, विश्व रक्तदाता दिवस की बधाई देते हुए प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने ट्वीट किया है कि #WorldBloodDonorDay के अवसर पर राज्य के सभी नौजवान साथियों, रक्तदाताओं और रक्तदान शिविर आयोजित करने वाले संस्थाओं का आह्वान करता हूं कि कभी भी रक्त की जरूरत कम न पड़े, इसके लिए तैयार रहें. रक्तदान करने वाले तमाम #रक्तवींरो को नमन करता हूं और रक्तदान करने का निवेदन करता हूं.

Last Updated : Jun 14, 2020, 4:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details