रांचीःभारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आयोजित दो दिवसीय यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज दिवस कार्यक्रम में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता (Health Minister Banna Gupta) ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया से मुलाकात की. स्वास्थ्य मंत्री ने मुलाकात के दौरान केंद्रीय मंत्री को राज्य में स्वास्थ्य के क्षेत्र में चल रही योजनाओं की प्रगति की जानकारी दी.
ये भी पढे़ं-हम निराशावादी नहीं, सुधरेंगे रिम्स की व्यवस्थाः बन्ना गुप्ता
हर लक्ष्य को निर्धारित समय में पूरा करेगा झारखंडः बन्ना गुप्ता ने कहा कि चाहे टीबी मुक्त भारत बनाने का सपना हो या फिर फाईलेरिया और कालाजार मुक्ति का सपना भारत सरकार के द्वारा निर्धारित सभी लक्ष्य को झारखंड समय से पहले पूरा करेगा. झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने भरोसा दिलाया कि राज्य में स्वास्थ्य सेवा को बेहतरीन बनाने को लेकर हेमंत सरकार कृत संकल्पित हैं और केंद्र से सहयोग मिला तो राज्य के लोगों को बेहतर इलाज के लिए दूसरे राज्यों का रुख नहीं करना पड़ेगा.
झारखंड को एक और एम्स मिलेः राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता (Health Minister Banna Gupta) ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया से मुलाकात के दौरान झारखंड की स्वास्थ्य सुविधाओं की वर्तमान स्थिति, यहां की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए एक और एम्स देने की मांगकी. बन्ना गुप्ता के अनुसार उनकी मांग पर सकारात्मक पहल करने का भरोसा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने दिया है.
सहिया का मानदेय बढ़ाना जरूरी, केंद्र सरकार करे सहयोगः केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात के दौरान झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में सभी योजनाओं को धरातल पर उतारने में राज्य की 42 हजार सहिया ( आशा दीदी) की महत्वपूर्ण भूमिका है. ऐसे में अन्य राज्यों की तर्ज पर इनका भी मानदेय बढ़ाने की जरूरत है. इसमें केंद्र सहयोग करे. स्वास्थ्य मंत्री की इस मांग पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने सकारत्मक सोच के साथ फैसला लेने की बात कही है.
बन्ना गुप्ता ने सपरिवार की भोलेनाथ की आराधनाः स्वास्थ्य मंत्री के मीडिया एडवाइजर संजय ठाकुर ने बताया कि वाराणसी के विश्वनाथ मंदिर में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने सपरिवार भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना कर राज्य और देश के लिए सुख, शांति और समृद्धि की कामना की है. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के साथ एनएचएम के निदेशक भुवनेश प्रताप सिंह, स्वास्थ्य मंत्री के आप्त सचिव आसिफ एकराम और अन्य आयुष अधिकारी भी वाराणसी गए हैं.