रांचीःकोविशील्ड वैक्सीन की पहली खेप झारखंड पहुंच चुकी है. 16 जनवरी को टीकाकरण अभियान का शुभारंभ होना है. पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगना है, लेकिन वैक्सीन को लेकर अफवाहों का बाजार भी गर्म है. इसे देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने घोषणा की है कि वह खुद पहला टीका लगवाएंगे. रांची स्थित सदर अस्पताल में खुद टीका लगवाकर इस शुभ अभियान की शुरुआत करेंगे ताकि स्वास्थ्य कर्मियों के मन में किसी तरह का कोई डर ना रहे.
मीडिया से बातचीत के दौरान स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने टीका के लिए अपनी बांह दिखाते हुए तस्वीर भी खिंचवाई. उन्होंने कहा कि पहली खेप में 1,62,000 डोज झारखंड को मिला है. इसमें से 1,31,000 स्वास्थ्य कर्मियों को दिए जाएंगे. शेष डोज रांची और रामगढ़ स्थित आर्मी अस्पताल को मुहैया कराया गया है. 15 दिन के अंतराल के बाद वैक्सीन की दूसरी खेप आएगी. कोविशील्ड वैक्सीन को राज्य के सभी 24 जिलों में वहां के जरूरत के हिसाब से डिस्पैच भी कर दिया गया है.