झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरयू राय के आरोप के बाद स्वास्थ्य मंत्री की घोषणा, मंत्री कोषांग के लोग नहीं लेंगे प्रोत्साहन राशि - ranchi news update

रांची में प्रेस वार्ता कर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने घोषणा की है कि स्वास्थ्य मंत्री कोषांग के लोग प्रोत्साहन राशि नहीं लेंगे. इसके अलावा मंत्री ने विधायक सरयू राय के आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि ऑफिसियल सीक्रेट एक्ट के तहत विभाग उनपर कार्रवाई शुरू करेगा.

health-minister-banna-gupta-announcement-people-of-mantri-koshang-will-not-take-incentive-money
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता

By

Published : Apr 15, 2022, 7:19 PM IST

Updated : Apr 15, 2022, 7:55 PM IST

रांचीः विधायक सरयू राय द्वारा कोरोना काल में वर्ष 2020 के लिए स्वास्थ्य मंत्री कोषांग में स्वास्थ्य मंत्री, अपर मुख्य सचिव और अन्य लोगों पर गलत तरीके से प्रोत्साहन राशि लेने का आरोप लगा था. इस पर शुक्रवार को राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने संवाददाता सम्मेलन कर सफाई दी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरयू राय पर विभाग ऑफिसियल सीक्रेट एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू करेगा क्योंकि जो विभागीय कागज उनके पास आए हैं वह उन्होंने RTI से मिला है या गलत तरीके से उन्हें प्राप्त हुआ है.

इस संवाददाता सम्मेलन में मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि वह सामाजिक जीवन जीते हैं, ऐसे में कोई गलत काम नहीं करने के बावजूद उन्होंने फैसला लिया है कि स्वास्थ्य मंत्री कोषांग के कोई भी अधिकारी-कर्मचारी या नैतिकता के आधार पर अब वह खुद प्रोत्साहन राशि नहीं लेंगे. उन्होंने कहा कि कोषांग के किसी व्यक्ति को अभी तक प्रोत्साहन राशि का एक रुपया भी नहीं मिला है. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि वह सरयू राय का सम्मान करते हैं. लेकिन वो जिस नैतिकता की बात करते हैं तो वह बताएं कि विधायक होते हुए वह मंत्री आवास में कैसे रह रहे हैं.

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की प्रेस वार्ता

उन्होंने विधायक सरयू राय को निशाने पर लेते हुए कहा कि आखिर वो मानगो में पुल निर्माण का विरोध क्यों कर रहे हैं. बन्ना गुप्ता ने कहा कि वह पिछड़ी जाति से आते हैं इसलिए उनके सम्मान को ठेस पहुंचाने की कोशिश की गई है. जबकि उन्होंने खुद फरवरी महीने में ही पत्र लिखकर विभाग से इस संदर्भ में मंतव्य लिया था.

Last Updated : Apr 15, 2022, 7:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details