रांची: प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के लिए झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि दरअसल, भारत सरकार को लॉकडाउन को लेकर लिए गए निर्णय से पहले थोड़ा वर्कआउट करना जरूरी था. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को इसकी क्रिया-प्रतिक्रिया समझ लेनी चाहिए थी. जितने भी प्रवासी मजदूर थे पहले उनको उनके गंतव्य स्थान पर पहुंचाया जाना चाहिए था. उसके बाद इसका नतीजा अच्छा निकलता.
रांज्य में बढ़ी जांच प्रक्रिया में तेजी
उन्होंने कहा कि जितने भी प्रवासी मजदूरों से आ रहे हैं. अब उनका जल्द से जल्द जांच कराकर उनका स्वास्थ्य लाभ करें यही सरकर का उद्देश्य है. उन्होंने कहा कि राज्य में जांच की प्रक्रिया तेजी से बढ़ रही है. इसी वजह से तेजी से मामले सामने आ रहे हैं.