झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

स्वास्थ्य मंत्री ने केंद्र सरकार पर लगाया आरोप, कहा- लॉकडाउन से पहले करना चाहिए था वर्कआउट - Health minister banna gupta accused on central government in ranchi

प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के लिए झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन की घोषणा से पहले वर्कआउट करना बेहद जरूरी था. उन्होंने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि ऐसा करने से बेहतर नतीजा निकल सकता था.

Ministry of Jharkhand
झारखंड मंत्रालय

By

Published : Jun 9, 2020, 8:00 PM IST

रांची: प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के लिए झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि दरअसल, भारत सरकार को लॉकडाउन को लेकर लिए गए निर्णय से पहले थोड़ा वर्कआउट करना जरूरी था. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को इसकी क्रिया-प्रतिक्रिया समझ लेनी चाहिए थी. जितने भी प्रवासी मजदूर थे पहले उनको उनके गंतव्य स्थान पर पहुंचाया जाना चाहिए था. उसके बाद इसका नतीजा अच्छा निकलता.

देखें पूरी खबर

रांज्य में बढ़ी जांच प्रक्रिया में तेजी

उन्होंने कहा कि जितने भी प्रवासी मजदूरों से आ रहे हैं. अब उनका जल्द से जल्द जांच कराकर उनका स्वास्थ्य लाभ करें यही सरकर का उद्देश्य है. उन्होंने कहा कि राज्य में जांच की प्रक्रिया तेजी से बढ़ रही है. इसी वजह से तेजी से मामले सामने आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें-सीएम हेमंत सोरेन ने भगवान बिरसा मुंडा को किया नमन, कहा- धरती आबा से हमेशा प्रेरणा मिलती है

कोरोना को लेकर लोगों में आई है जागरूकता

उन्होंने कहा कि झारखंड में अब कोरोना को लेकर काफी जागरूकता आ गई है. अब फ्रंटलाइन वर्कर भी आम जनता के साथ कोरोना को एक बीमारी के रूप में देख रहे हैं. राज्य सरकार पूरी तरह से मुस्तैद है और जहां-जहां सरकार को आईसोलेशन वार्ड बनाना था वह बन गया है. सरकारी आंकड़ों के हिसाब से अब तक राज्य में 1290 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं, जिनमें 764 एक्टिव हैं.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details