झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देवघर एम्स निर्माण का काम समय पर होना चाहिए पूरा: अश्विनी चौबे - झारखंड में एम्स का निर्माण

प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत बनाए जा रहे सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल के प्रोग्रेस को लेकर नई दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री अश्विनी चौबे ने बैठक की. अश्विनी चौबे ने कहा कि समय पर कार्य पूरा नहीं होने पर ग्राउंड पर कार्यरत एजेंसियों को ब्लैक लिस्टेड किया जाएगा, साथ ही झारखंड के देवघर में बन रहे एम्स के प्रोग्रेस से भी अवगत हुए.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी चौबे ने बैठक की

By

Published : Oct 21, 2019, 10:48 PM IST

Updated : Oct 21, 2019, 11:02 PM IST

नई दिल्ली: बिहार के विभिन्न जिलों में प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल बनाए जा रहे है. इसके प्रोग्रेस को लेकर नई दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री अश्विनी चौबे ने बैठक की. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि हर हाल में फरवरी 2020 तक सुपर स्पेशलिस्ट अस्पतालों का काम पूरा होना चाहिए.

अश्विनी चौबे का बयान

सुपर स्पेशलिस्ट अस्पतालों का निर्माण
बिहार में श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज मुजफ्फरपुर, गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज दरभंगा, गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज गया, गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज भागलपुर और पीएमसीएच पटना में सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है. कुछ दिन पहले ही अश्विनी चौबे ने भागलपुर और दरभंगा में सुपर स्पेशलिस्ट अस्पतालों के निर्माण की गति का जायजा लिया था और वहां की वस्तु स्थिति से अवगत हुए थे. इस दौरान निर्माण कार्य करा रही एजेंसियों को फटकार भी लगाए थे.

ये भी पढ़ें-6th JPSC: हाई कोर्ट ने विज्ञापन की शर्तों में बदलाव को किया खारिज, छात्रों ने फैसले का किया स्वागत

आला अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक
इसी संदर्भ में सोमवार को नई दिल्ली में अश्विनी चौबे ने स्वास्थ्य मंत्रालय के सुपर स्पेशलिस्ट अस्पतालों के निर्माण एजेंसियों के आला अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और सख्त निर्देश देते हुए कहा कि समय सीमा के भीतर ही काम पूरा करें. इस समीक्षा बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रतिदिन कार्यों की समीक्षा होगी. 15 दिनों पर मंत्रालय स्तर पर प्रतिदिन के प्रोग्रेस रिपोर्ट को लेकर अलग से बैठक का आयोजन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-इजराइल से लौटा 24 किसानों का दल, सीखे कम पानी में उन्नत खेती करने के गुर

काम नहीं कर रही एजेंसियों को किया जाएगा ब्लैक लिस्टेड
15 नवंबर के बाद पटना में उन्होंने प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों के साथ बैठक करने का निर्णय लिया है, ताकि यथाशीघ्र सभी सुविधाएं सुपर स्पेशलिस्ट अस्पतालों में मुहैया हो सके. उन्होंने कहा कि समय पर कार्य नहीं होने पर ग्राउंड पर काम कर रही एजेंसियों को ब्लैक लिस्टेड किया जाएगा. वहीं, अश्विनी चौबे झारखंड के देवघर में बन रहे एम्स के प्रोग्रेस से अवगत हुए. एम्स का निर्माण एनबीसीसी करा रही है, इसके वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उन्होंने बैठक की है और बिहार में दूसरे एम्स से संबंधित जानकारी भी अधिकारियों से ली है.

ये भी पढ़ें-JVM की जनादेश यात्रा का पहला चरण समाप्त, बाबूलाल मरांडी ने कहा- BJP को मिलेगा करारा जबाव

ब्राजील के क्यूरिटीबा मेंतीन दिवसीय सम्मेलन का आयोजन
वहीं, अश्विनी चौबे ब्राजील के क्यूरिटीबा में ब्रिक्स देशों के नौवें स्वास्थ्य मंत्री के सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. तीन दिवसीय सम्मेलन 23 अक्टूबर से शुरू होगा, जिसमें ब्रिक्स देशों के प्राइमरी हेल्थ केयर, वैक्सीनेशन, टीबी, यूनिवर्सल हेल्थ आदि मुद्दे पर चर्चा होगी. महत्वपूर्ण स्वास्थ्य योजना, आयुष्मान भारत, भारत को टीवी मुक्त बनाने आदि से ब्रिक्स देशों का अवगत कराया जाएगा.

Last Updated : Oct 21, 2019, 11:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details