झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड: तीव्र गति से होगी कोरोना जांच , रैपिड टेस्टिंग किट की भारी संख्या में होगी खरीदारी

झारखंड में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोरोना जांच में तेजी लाने के लिए जल्द ही रैपिड टेस्टिंग किट की भारी संख्या में खरीदारी करेगी. बता दें कि पहले भी रैपिड टेस्टिंग किट की खरीदारी की गई थी. राज्य सरकार लगातार इस दिशा में प्रयासरत है.

Rapid testing kit will be purchased
रैपिड टेस्टिंग किट की होगी खरीदारी

By

Published : May 4, 2020, 8:16 AM IST

रांची:झारखंड में कोरोना वायरस के जांच की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए राज्य सरकार लगातार प्रयासरत है. इसी के मद्देनजर राज्य सरकार जल्द ही लोगों के इम्यून सिस्टम को जांच कराने को लेकर भारी संख्या में रैपिड टेस्टिंग किट की खरीदारी करेगी.

स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इससे पहले भी झारखंड सरकार के जरिए 4,800 रैपिड टेस्टिंग किट की खरीदारी की गई थी, हालांकि इस किट के खरीदारी के बाद आईसीएमआर के निर्देश के बाद किट के उपयोग पर रोक लगा दी थी. इसके बाद राज्य सरकार ने भी चाइना से आए इस किट का इस्तेमाल नहीं किया.

ये भी पढ़ें- 17 मई तक झारखंड में लागू रहेगा पहले की तरह लॉकडाउन, नहीं मिलेगी कोई रियायत: हेमंत सोरेन

बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम रैपिड टेस्टिंग किट की भारी संख्या में खरीदारी का फैसला लिया है. वहीं, सरकार की तरफ से भी इस संक्रमण को रोकने को लेकर लगातार काम रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details