रांची:झारखंड में कोरोना वायरस के जांच की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए राज्य सरकार लगातार प्रयासरत है. इसी के मद्देनजर राज्य सरकार जल्द ही लोगों के इम्यून सिस्टम को जांच कराने को लेकर भारी संख्या में रैपिड टेस्टिंग किट की खरीदारी करेगी.
स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इससे पहले भी झारखंड सरकार के जरिए 4,800 रैपिड टेस्टिंग किट की खरीदारी की गई थी, हालांकि इस किट के खरीदारी के बाद आईसीएमआर के निर्देश के बाद किट के उपयोग पर रोक लगा दी थी. इसके बाद राज्य सरकार ने भी चाइना से आए इस किट का इस्तेमाल नहीं किया.