रांची: स्वास्थ्य विभाग ने झारखंड के कई स्वास्थ्य पदाधिकारियों का तबादला किया है. स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग ने अधिसूचना जारी करते हुए आदेश जारी किया है, जिसमें हजारीबाग के सिविल सर्जन डॉ कृष्ण कुमार को प्रतिनियुक्त कर स्वास्थ्य निदेशालय के डिप्टी डायरेक्टर के पद पर भेजा गया है. इसके अलावा राज्य में प्रतीक्षा कर रहे चिकित्सा पदाधिकारी राज्य के विभिन्न अस्पतालों में पदाधिकारी के रूप में पदस्थापित किए गए हैं.
31 पदाधिकारियों का तबादला
झारखंड में स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से 31 पदाधिकारियों का तबादला विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में किया गया है, जिसमें डॉ मनोज कुमार हेंब्रम को बड़कागांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, डॉ गौरव कुमार शर्मा को रामगढ़ सदर अस्पताल, डॉ अजीत कुमार को रांची सदर अस्पताल, डॉ नीलोफर अहमद को लोहरदगा सदर अस्पताल, डॉ शशि भूषण कुमार को सरायकेला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, डॉ मकबूल अंसारी को गढ़वा सदर अस्पताल, डॉ विकास भेंगरा को घाटशिला अनुमंडल अस्पताल, डॉ नासिर हैदर को देवघर के सोनारायटरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, डॉ स्मृति कुमारी को सिमडेगा के कोलेबिरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, डॉ उमेंद्र कुमार को रांची के भैरे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, डॉ पवन कुमार को जमशेदपुर एमजीएम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, डॉ लखींद्र हांसदा को हजारीबाग के बरही अनुमंडलीय अस्पताल, डॉ प्रकाश राम को बहरागोड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और डॉ संजय कुमार को गढ़वा सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी के रूप में पदस्थापित किया गया है.
ये भी पढ़ें-देश के पहले दृष्टिबाधित IAS अधिकारी ने संभाला पदभार, बनाए गए हैं बोकारो के उपायुक्त
वहीं, डॉ ज्योति स्नेहलता मरांडी को जामताड़ा सदर अस्पताल, डॉ राजीव रंजन को गोड्डा के ठाकुरगंगती रेफरल अस्पताल, डॉ संध्या तिवारी को गिरिडीह के सरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, डॉ प्रदीप कुमार को खरसावां सदर अस्पताल, डॉ ममता मधुबाला कुजूर को सिमडेगा सदर अस्पताल, डॉ जितेंद्र कुमार को पाकुर सदर अस्पताल, डॉ हरिओम प्रसाद को लातेहार के महुआटांड़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, डॉ विश्वनाथ उरांव को रामगढ़ सदर अस्पताल, डॉ अनूप कुमार को जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज, डॉ राजीव भारद्वाज को ओरमाझी मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य केंद्र, डॉ विकास मांझी को जगन्नाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, डॉ राकेश कुमार को गोड्डा के देवदार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, डॉ लाल बहादुर प्रसाद को गिरिडीह सदर अस्पताल, डॉक्टर संतोष कुमार सोरेन को साहिबगंज के बरहेट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, डॉ सुदीप्तो कुमार सिन्हा को बोकारो के खैरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, डॉ लीना सिंह को दुमका सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी के रूप में पदस्थापित किया गया है. सभी पदाधिकारियों को स्वास्थ चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से अधिसूचना जारी करते हुए यह निर्देश दिया गया है कि तत्काल प्रभाव से अधिसूचित पद पर योगदान कर विभाग को सूचित करें.