रांची:स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रांची सदर अस्पताल का गुरुवार को निरीक्षण किया. टीम ने अस्पताल परिसर के वार्ड, ओपीडी, टीकाकरण केंद्र, इमरजेंसी वार्ड और अन्य स्थानों का निरीक्षण किया. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ सिविल सर्जन और कई डॉक्टर भी मौजूद रहे. अस्पताल के नए बिल्डिंग और पुराने बिल्डिंग की व्यवस्था और मरीजों को मिलने वाले ट्रीटमेंट के बारे में भी टीम ने जानकारी ली.
रांची: स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण, स्वास्थ्य सुविधाओं का लिया जायजा
रांची में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान सिविल सर्जन और कई डॉक्टर भी उनके साथ मौजूद रहे. स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव बिंदेश्वर उरांव ने कहा कि स्वास्थ विभाग के ओर से पूरे प्रदेश में टीम बनाकर सभी सदर अस्पताल का निरीक्षण करवाया जा रहा है, ताकि अस्पताल में होने वाले कमियों और परेशानियों को दूर किया जा सके.
स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव बिंदेश्वर उरांव ने कहा कि स्वास्थ विभाग के ओर से पूरे प्रदेश में टीम बनाकर सभी सदर अस्पताल का निरीक्षण करवाया जा रहा है, ताकि अस्पताल में होने वाले कमियों और परेशानियों को दूर किया जा सके. उन्होंने कहा कि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके इसके लिए टीम एक रिपोर्ट तैयार कर रही है, जिसके बाद बैठक कर चर्चा की जाएगी और समस्याओं का निदान किया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग की टीम के ओर से लगातार अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया जाता है.