झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

स्ट्रीट फूड में खतरनाक केमिकल मिलने के बाद एक्शन में विभाग, होटलों और रेस्टोरेंटों में ताबड़तोड़ छापेमारी

रांची में स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार होटलों, रेस्टोरेंटों और सड़क किनारे बिकने वाले खाद्य पदार्थों की जांच कर रही है. इस दौरान कई दुकानों और होटलों में खाद्य पदार्थों में मिलावट भी पाया गया है, लेकिन किसी पर भी अबतक ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई है.

Health department team checking adulteration of food items in Ranchi
मिलावटखोरों पर चला स्वास्थ्य विभाग का डंडा

By

Published : Feb 6, 2020, 12:28 PM IST

रांची: शहर में लगातार खाद्य पदार्थों में किए गए मिलावट को लेकर जांच अभियान चलाया जा रहा है. खासतौर पर पर्व त्यौहारों में खाद पदार्थों की जांच प्रक्रिया तेज कर दी जाती है. इस मौके पर मिलावटखोरी भी जोरों पर चलती है.

देखें पूरी खबर

लोगों के स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए पिछले दिनों भी कई होटल और रेस्टोरेंट्स में जाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने खाद्य पदार्थ की जांच की. पिछले दिनों फूड सेफ्टी विभाग की ओर से राजभवन के पास लगे ठेले और दुकानों में भी खाद्य पदार्थों की जांच की गई, जहां से लगभग 50 से ज्यादा नमूने लिए गए, जिसमें कई खतरनाक केमिकल देखे गए. इसे लेकर स्वास्थ विभाग ने खाद्य पदार्थ बेचने वाले लोगों को सख्त दिशा-निर्देश देते हुए चेतावनी दी है, ताकि ग्राहकों को ठेले खोमचे पर बिकने वाले सामान खाने से बीमारियां न फैल सके.

इसे भी पढ़ें:-विस्थापितों को लाभ नहीं दिए जाने के मामले में दायर याचिका पर हुई सुनवाई, झारखंड हाई कोर्ट ने सचिव से पूछे कई सवाल

वहीं, फूड सेफ्टी विभाग की टीम भी लगातार जागरूकता अभियान चला रही है. विभाग ने लोगों से ऐसे दुकानों से परहेज करने की सलाह दी है जो लाइसेंस धारी नहीं है.

ठेले-खोमचे पर खाद्य पदार्थ बेचने वाले दुकानदारों ने बताया कि हमलोग ग्राहकों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखते हैं. उन्होंने बताया कि फूड सेफ्टी विभाग की टीम यहां आकर आए दिन खाद्य-पदार्थों की जांच करती है.

आपको बता दें कि फूड सेफ्टी विभाग खाद्य पदार्थों की जांच अभियान चलाती रहती है, जिसमें कई बड़े और छोटे होटल में खाद्य पदार्थों में मिलावट भी पाया जाता है, जिसके बाद दोषियों को निटिस भी दिया जाता है, लेकिन इस मामले में लंबी प्रक्रिया के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो पाती है. यही वजह है कि लगातार खाद्य पदार्थों में मिलावट कर बेचने का सिलसिला बदस्तूर जारी है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details