रांची:ग्रामीण इलाकों में कोरोना का फैलाव रोकने, ज्यादा से ज्यादा टेस्ट कर पॉजिटिव मरीजों को आइसोलेट करने की सरकार की योजना को धार देने के लिए अब प्रखंड स्तर पर कोविड-19 टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा. अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने राज्य के सभी डीसी को पत्र लिखकर इसके निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़े-JPCC की टास्क फोर्स समिति की हुई वर्चुअल बैठक, दवाओं की कालाबाजारी रोकने के निर्देश
क्या प्रमुख बातें हैं अपर मुख्य सचिव के पत्र में
अपर मुख्य सचिव के पत्र में सभी प्रखंडों में कोविड टास्क फोर्स का गठन करने और सप्ताह में 3 दिन सोमवार,बुधवार और शुक्रवार को बैठक करने के लिए कहा गया है. साथ ही जांच दल जिस गांव में जाए, वहां गांव की आबादी और संक्रमण दर का आकलन कर आइसोलेशन किट उपलब्ध कराई जाए. कोई घर छूट न जाए इसलिए हाउस टू हाउस सर्वे करने का निर्देश दिया गया है. सर्वे दल को रैपिड एंटीजन किट RAT की ट्रेनिंग दी जाए. वहीं सर्वे दल को PPE किट, RAT किट, पल्स ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर दिया जाना सुनिश्चित किया जाए.