झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: स्वास्थ्य विभाग ने सभी डीसी को भेजा पत्र, सहिया को दी जाएगी रैपिड टेस्ट की ट्रेनिंग

कोरोना की रफ्तार को रोकने के लिए प्रखंड स्तर पर कोविड-19 टास्क फोर्स का गठन होगा. इस मामले में अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने राज्य के सभी डीसी को पत्र लिखकर कई दिशा निर्देश दिए हैं. इसमें सहिया को ऑनलाइन रैपिड एंटीजन टेस्ट की ट्रेनिंग दिए जाने के निर्देश दिए गए हैं.

ranchi
टास्क फोर्स का गठन

By

Published : May 20, 2021, 7:32 AM IST

रांची:ग्रामीण इलाकों में कोरोना का फैलाव रोकने, ज्यादा से ज्यादा टेस्ट कर पॉजिटिव मरीजों को आइसोलेट करने की सरकार की योजना को धार देने के लिए अब प्रखंड स्तर पर कोविड-19 टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा. अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने राज्य के सभी डीसी को पत्र लिखकर इसके निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़े-JPCC की टास्क फोर्स समिति की हुई वर्चुअल बैठक, दवाओं की कालाबाजारी रोकने के निर्देश

क्या प्रमुख बातें हैं अपर मुख्य सचिव के पत्र में

अपर मुख्य सचिव के पत्र में सभी प्रखंडों में कोविड टास्क फोर्स का गठन करने और सप्ताह में 3 दिन सोमवार,बुधवार और शुक्रवार को बैठक करने के लिए कहा गया है. साथ ही जांच दल जिस गांव में जाए, वहां गांव की आबादी और संक्रमण दर का आकलन कर आइसोलेशन किट उपलब्ध कराई जाए. कोई घर छूट न जाए इसलिए हाउस टू हाउस सर्वे करने का निर्देश दिया गया है. सर्वे दल को रैपिड एंटीजन किट RAT की ट्रेनिंग दी जाए. वहीं सर्वे दल को PPE किट, RAT किट, पल्स ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर दिया जाना सुनिश्चित किया जाए.

बाजार- हाट के पास जांच केंद्र खोला जाए

वहीं अपर मुख्य सचिव ने निर्देश दिया कि सभी CHC /PHC और ग्रामीण इलाके के बाजार- हाट के पास जांच केंद्र खोला जाए. एंबुलेंस चालक का नंबर सार्वजनिक करने के निर्देश भी दिए. वहीं प्रखंड स्तर पर कोविड केयर सेंटर में भोजन, पानी, सुरक्षा और दवा की व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए हैं. सभी श्मशान घाट, शवदाहगृह और कब्रिस्तान में एक रजिस्टर रखना होगा, ताकि पता चले कि कितनी मौत हो रहीं हैं.

सभी सहिया को दी जाएगी कोविड टेस्ट की ट्रेनिंग

राज्य की स्वास्थ्य कार्यकर्ता आशा दीदी सहिया को जूम के माध्यम से RAT किट से कोरोना जांच के लिए दो दिवसीय ट्रेंनिग दी जाएगी. बता दें कि रिम्स का माइक्रो बायोलॉजी विभाग भी इसमें सहयोग करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details