रांची:दीपावली को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है. राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स और रांची के सदर अस्पताल में विशेष तैयारी की गई है. वहीं रिम्स के बर्न वार्ड में आने वाले मरीजों की सुविधा के खास इंतजाम किए गए हैं. बताते चलें कि दीपावली के अवसर पर पटाखे और दीपक की चपेट में आने से हर साल लोग झुलस जाते हैं. ऐसे में असपताल पहुंचने वाले मरीजों के लिए अस्पताल में बेड के इंतजाम किए गए हैं और वार्ड में इंसेक्ट फ्लैशर और एसी भी लगाए गए हैं.
रिम्स के बर्न वार्ड में की गई तैयारी पूरीःइस संबंध में रिम्स के जनसंपर्क पदाधिकारी डॉक्टर राजीव रंजन ने बताया कि बर्न वार्ड में एसी (एयर कंडीशन) की समस्या के समाधान के लिए हाल फिलहाल में ही तीन नए एसी वार्ड में इंस्टॉल किए गए हैं, ताकि अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. इसके अलावा रिम्स के पीआरओ ने बताया कि दीपावली को देखते हुए चर्म रोग विशेषज्ञ और शिशु रोग विशेषज्ञ को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है. क्योंकि दीपावली के दौरान स्किन इंजरी और बच्चों के घायल होने की संभावना ज्यादा रहती है.
अभी भी व्यवस्था पर सवाल: बता दें कि रिम्स के बर्न वार्ड में करीब 25 बेड हैं. जिसमें फिलहाल 12 से 15 मरीज भर्ती हैं. वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रिम्स के बर्न वार्ड में अभी भी दो एसी खराब हैं. जिसको लेकर विभाग द्वारा प्रबंधन को सूचित कर दिया गया है. वहीं पश्चिम बंगाल से मरीज का इलाज कराने पहुंचे एक परिजन ने बताया कि व्यवस्था ठीक है, लेकिन लाइट की वजह से कई बार पंखा और लाइटें बंद हो जाती हैं. जिससे मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.
दीपावली को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने दिया दिशा निर्देश:वहीं सदर अस्पताल सहित जिले के अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में की गई व्यवस्था को लेकर सिविल सर्जन डॉक्टर प्रभात कुमार ने बताया कि दीपावली को देखते हुए सभी सीएचसी और पीएचसी में बेहतर इंतजाम के दिशा निर्देश दिए गए हैं. सदर अस्पताल के बर्न वार्ड में 10 बेड तैयार हैं. हालांकि गंभीर रूप से झुलसे मरीजों को रिम्स रेफर किया जाएगा.