झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand News: राष्ट्रपति के दौरे को लेकर स्वास्थ्य महकमे की तैयारी, कार्डियक एंबुलेंस के साथ तैनात रहेगी डॉक्टर्स की तीन टीम - झारखंड न्यूज

24 से 26 मई तक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का झारखंड दौरा है. राष्ट्रपति के दौरे पर स्वास्थ्य विभाग की तैयारी जोरों पर है. रांची जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से कार्डियक एंबुलेस के साथ विशेषज्ञ डॉक्टर्स की तीन टीम तैनात रहेगी. इसके अलावा राजधानी के सभी बड़े अस्पतालों में 10-10 बेड सुरक्षित रखा जाएगा.

health department Preparation for visit of President Draupadi Murmu in Jharkhand
रांची सिविल सर्जन

By

Published : May 22, 2023, 7:30 PM IST

जानकारी देते सिविल सर्जन

रांची: झारखंड में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का आगमन हो रहा है. 24 से 26 मई तक राष्ट्रपति का तीन दिन का प्रवास होगा. उनके तीन दिवसीय दौरे को लेकर स्वास्थ्य महकमे ने भी अपनी तरफ से सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. रांची सिविल सर्जन ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में विभाग की तैयारियों से संबंधित जानकारियां साझा की.

इसे भी पढ़ें- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के स्वागत के लिए झारखंड तैयार, जानें तीन दिवसीय दौरे का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

रांची सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार ने बताया कि राष्ट्रपति 24 मई को 11 से 11.30 बजे के बीच रांची पहुंचेगीं, उसके बाद लगातार तीन दिन तक उनके साथ मेडिकल टीम तैनात रहेगी. राष्ट्रपति के रांची प्रवास के दौरान किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तीन कार्डियक एंबुलेंस के साथ डॉक्टर्स की पूरी टीम तैनात रहेगी. उनके तीन दिन की यात्रा के लिए अलग-अलग तीन टीमें बनायी गई हैं. 24 मई के लिए कार्डियक एंबुलेंस के साथ टीम ए में डॉ. डीके झा (मेडिसीन), डॉ. मृत्युंजय मुंडू (सर्जरी), डॉ. प्रशांत कुमार (कॉर्डियोलॉजिस्ट), डॉक्टर नितेश सिन्हा (एनेस्थेटिक) के साथ पूरी टीम रहेगी.

25 मई को कार्डियक एंबुलेंस के साथ टीम बी राष्ट्रपति के साथ मौजूद रहेगी. जिसमें मेडिसिन विभाग के डॉक्टर मनोहर लाल प्रसाद, सर्जरी से डॉक्टर फारुख हसन, कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर गुहा सरकार, एनेस्थेटिक डॉक्टर सौरभ सुमन के साथ मेडिकल की पूरी टीम राष्ट्रपति के साथ रहेगी. वहीं 26 मई को राष्ट्रपति के मूवमेंट के साथ चल रही कार्डियक एंबुलेंस के साथ टीम सी उनके साथ रहेगी. इस टीम में डॉक्टर ग्रेगरी मिंज, सर्जरी विभाग के डॉक्टर कृष्ण मुरारी, कार्डियक डॉक्टर मृणाल कुंज और एनेस्थेटिक डॉ. कुमार अभिषेक के साथ नर्स और अन्य मेडिकल स्टाफ की पूरी टीम रहेगी.

O +ve ब्लड ग्रुप वाला रक्त रहेगा सुरक्षितः राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का ब्लड ग्रुप ओ पॉजिटिव (O +ve) है. इसलिए किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए रिम्स और सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में ओ पॉजिटिव ग्रुप के रक्त की दो-दो यूनिट को सुरक्षित रखने के आदेश दिए गए हैं.

बड़े और निजी अस्पताल में खाली रहेंगे 10-10 बेडः सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार ने बताया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के रांची प्रवास के दौरान राजधानी के सभी बड़े सरकारी अस्पताल और सदर अस्पताल में 10-10 बेड सुरक्षित रखने के आदेश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि रिम्स और सदर अस्पताल के अलावा पारस हॉस्पिटल, शैंफर्ड हॉस्पिटल, सेंटेविटा हॉस्पिटल, मेडिका हॉस्पिटल, मेदांता हॉस्पिटल के प्रबंधक को भी अपने अस्पताल में 10-10 बेड खाली रखने को लेकर आदेश जारी किया गया है. उन्होंने बताया कि झारखंड उच्च न्यायालय के नए भवन परिसर, आईआईआईटी नामकुम और राजभवन में मेडिकल की स्टैटिक टीम भी मौजूद रहेगी. राष्ट्रपति के भोजन से पहले उसकी जांच के लिए भी डॉक्टर्स के नाम फाइनल कर दिए गए हैं जो राजभवन, उच्च न्यायालय और कैपिटल हिल में बने भोजन की जांच करेगी.

सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार के अनुसार 24 मई बुधवार को करीब 11 बजे रांची एयरपोर्ट पहुंचेंगी और यहां से राष्ट्रपति बिरसा चौक स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगी. इसके बाद राष्ट्रपति फिरायालाल चौक स्थित परमवीर चक्र विजेता अल्बर्ट एक्का की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण करेंगी. इसके बाद वो राजभवन चली जायेंगी. 24 मई की शाम राष्ट्रपति झारखंड उच्च न्यायालय के नए भवन का शुभारंभ करेंगी. सिविल सर्जन ने बताया कि 25 मई यानी गुरुवार को नामकुम स्थित आईआईआईटी के दीक्षांत समारोह में भी राष्ट्रपति शामिल होंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details