झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ रही संख्या, स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ाई कोविड अस्पतालों की संख्या - स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ाई कोविड अस्पतालों की संख्या

रांची में स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए कोविड अस्पतालों की संख्या बढ़ा दी है. स्वास्थ विभाग की तरफ से कोरोना इलाज के लिए 3 लेयर का अस्पताल बनाया गया है, जो मरीज ज्यादा गंभीर होंगे उन्हें डेडीकेटेड कोविड हॉस्पिटल में भर्ती किया जाएगा, जो सामान्य लक्षण वाले मरीज होंगे उन्हें डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर और डेडीकेटेड कोविड केयर में भर्ती किया जायेगा.

ranchi news
कोविड अस्पतालों की संख्या

By

Published : Jul 14, 2020, 3:40 PM IST

रांची: कोरोना मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है. सोमवार को राज्य में 204 मरीज मिलने के बाद अब स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी अलग तरीके से शुरू कर दी है, क्योंकि रांची सहित राज्य के विभिन्न कोविड अस्पतालों में संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है और मरीजों के हिसाब से अस्पताल में बेड की संख्या में काफी कमी आई है.

डेडीकेटेड कोविड अस्पताल
जिले की बात करें तो मेदांता अस्पताल, मेडिका अस्पताल, पारस अस्पताल और रिम्स के कोविड सेंटर अस्पताल में पूरी तरह से बेड फुल हो चुके हैं. इसलिए अब जिला प्रशासन ने यह निर्णय लिया है कि अब जो मरीज ज्यादा गंभीर होंगे उसी को डेडिकेटेड कोविड अस्पताल (रिम्स) में लाया जाएगा. इसके अलावा जो मरीज बिना लक्षण के पाए जाएंगे, उन्हें डेडिकेटेड कोविड सेंटर में इलाज किया जायेगा. गौरतलब है कि राज्य में दो हजार बेड को डेडीकेटेड कोविड अस्पताल के रूप चिन्हित किया गया है. वहीं लगभग 10 हजार बेड डेडिकेटेड कोविड सेंटर और डेडीकेटेड कोविड केयर के रूप में बनाया गया है.


इसे भी पढ़ें-झारखंड में कोरोना विस्फोट, सोमवार को मिले 204 पॉजिटिव मरीज, रांची में मिले सबसे ज्यादा 46 मरीज


कोरोना मरीजों के इलाज के लिए बनाया गया 3 लेयर अस्पताल
आपको बता दें कि स्वास्थ विभाग की तरफ ले कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए 3 लेयर का अस्पताल बनाया गया है, जिसमें पहला लेयर डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल है, दूसरा लेयर डेडीकेटेड हेल्थ सेंटर है. वहीं तीसरा लेयर डेडीकेटेड कोविड केयर के रूप में बनाया गया है. स्वास्थ विभाग ने यह बताया है कि जो मरीज अति गंभीर होंगे उन्हें डेडीकेटेड कोविड हॉस्पिटल में भर्ती किया जाएगा, जो सामान्य लक्षण वाले मरीज होंगे उन्हें डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर और डेडीकेटेड कोविड केयर में भर्ती किया जायेगा.

अगर मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होती है और वह सामान्य लक्षण वाले होते हैं, तो जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की तरफ से आगे का भी प्लानिंग कर लिया गया है. डोरंडा, पिठोरिया, कांके जैसे अस्पतालों में मरीजों को भर्ती किया जा रहा है. राजधानी में फिलहाल डेडीकेटेड कोविड अस्पताल के रूप में रिम्स को बनाया गया है, बाकी सभी अस्पताल को डेडीकेटेड कोविड सेंटर और डेडीकेटेड कोविड केयर के रूप में बनाया गया. साथ ही जो मरीज सामान्य लक्षण वाले हैं, उन्हें जनरल अस्पताल में भी कोविड वार्ड बनाकर रखा जा रहा है.
-डॉ. वीबी प्रसाद, सिविल सर्जन, रांची

ABOUT THE AUTHOR

...view details