रांची: कोरोना मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है. सोमवार को राज्य में 204 मरीज मिलने के बाद अब स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी अलग तरीके से शुरू कर दी है, क्योंकि रांची सहित राज्य के विभिन्न कोविड अस्पतालों में संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है और मरीजों के हिसाब से अस्पताल में बेड की संख्या में काफी कमी आई है.
डेडीकेटेड कोविड अस्पताल
जिले की बात करें तो मेदांता अस्पताल, मेडिका अस्पताल, पारस अस्पताल और रिम्स के कोविड सेंटर अस्पताल में पूरी तरह से बेड फुल हो चुके हैं. इसलिए अब जिला प्रशासन ने यह निर्णय लिया है कि अब जो मरीज ज्यादा गंभीर होंगे उसी को डेडिकेटेड कोविड अस्पताल (रिम्स) में लाया जाएगा. इसके अलावा जो मरीज बिना लक्षण के पाए जाएंगे, उन्हें डेडिकेटेड कोविड सेंटर में इलाज किया जायेगा. गौरतलब है कि राज्य में दो हजार बेड को डेडीकेटेड कोविड अस्पताल के रूप चिन्हित किया गया है. वहीं लगभग 10 हजार बेड डेडिकेटेड कोविड सेंटर और डेडीकेटेड कोविड केयर के रूप में बनाया गया है.
इसे भी पढ़ें-झारखंड में कोरोना विस्फोट, सोमवार को मिले 204 पॉजिटिव मरीज, रांची में मिले सबसे ज्यादा 46 मरीज