रांची:देशभर में सौ करोड़ कोरोना टीकाकरण का जश्न मनाया जा रहा है. झारखंड में भी स्वास्थ्य विभाग इसका जश्न मना रहा है. रांची के सदर अस्पताल में सिविल सर्जन की उपस्थिति में हर 100वें लाभुक जो टीका लेने आये थे उन्हें सम्मानित किया गया. वैक्सीनेशन के काम में लगी नर्सों और मेडिकल स्टाफ को भी सिविल सर्जन ने सम्मानित किया और मिठाइयां बांटी.
यह भी पढ़ें:बच्चों को नहीं लगेगा इंजेक्शन से डर! देश का पहला किड्स फ्रेंडली कोविड वैक्सीनेशन सेंटर है तैयार
एक सवाल यह भी...
वैक्सीनेशन के जश्न के बीच एक वाजिब सवाल यह भी है कि क्या झारखंड में कोरोना से बचाव के लिए लगाए जा रहे टीके की संख्या उस स्तर तक पहुंच गई है कि हम इसका जश्न मनाएं. सूबे में एक करोड़ 34 लाख लोगों को वैक्सीन का पहला डोज ही नहीं पड़ा है. 16 जनवरी से राज्य में कोरोना टीकाकरण की शुरुआत हुई थी. 18 वर्ष से ऊपर वाले कुल 2 करोड़ 46 लाख 99 हजार लोगों को कोरोना से बचाव का वैक्सीन दिया जाना था. कोरोना वैक्सीनेशन शुरू होने के नौ महीने होने को है लेकिन अभी तक 1 करोड़ 43 लाख 50 हजार लोगों को ही टीका दिया जा सका है.
45% युवा और 40% बुजुर्ग को नहीं लगा है वैक्सीन का पहला डोज
झारखंड में 1 करोड़ 57 लाख 34 हजार लोग 18 वर्ष से 44 वर्ष के उम्र वाले लोगों की है. इसमें 86 लाख 86 हजार लोगों ने ही वैक्सीन का पहला डोज लिया है, यानि 45% लोगों ने अभी भी वैक्सीन नहीं लिया है. 60+ वाले 32 लाख 31 हजार लोगों को वैक्सीन दिया जाना था जिसमें 19 लाख 47 हजार बुजुर्गों ने ही वैक्सीन का पहला डोज लिया है. 40% बुजुर्ग वैक्सीन के पहले डोज से ही वंचित हैं.