रांची:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो दिवसीय झारखंड यात्रा को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है. प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर बिरसा मुंडा एयरपोर्ट, राजभवन, बिरसा मुंडा संग्रहालय, खूंटी के उलिहातू और पीएम मोदी के सभास्थल पर विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम एडवांस कार्डियक एंबुलेंस के साथ मौजूद रहेगी. अलग-अलग टीम अलग-अलग स्थान पर तैनात रहेगी.
ये भी पढ़ें-रांची में पीएम के आगमन को लेकर 14 और 15 नवंबर को ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव, ट्रैफिक एसपी ने जारी किया रूट चार्ट
कहां-कहां कौन सी टीम रहेगी मौजूदः स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार एयरपोर्ट पर पारस हॉस्पिटल की मेडिकल टीम के साथ विशेषज्ञ डॉक्टर्स तैनात रहेंगे, वहीं राजभवन में रिम्स के विशेषज्ञ डॉक्टर्स रहेंगे, वहीं बिरसा संग्रहालय में आर्किड हॉस्पिटल के डॉक्टर्स की तैनाती होगी. मिली जानकारी के अनुसार किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए डॉक्टरों की हर टीम में एक सर्जन, एक फिजिशियन, एक एनेस्थेसिया, एक कार्डियोलॉजिस्ट हर टीम में एक सर्जन, एक ऑर्थोपेडिक सर्जन को शामिल रखा गया है.
स्वास्थ्य महकमा पीएम के झारखंड दौरे को लेकर अलर्टः रिम्स के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीएम मोदी का रक्त समूह A पॉजिटिव है . ऐसे में रिम्स ब्लड बैंक में उनके ब्लड ग्रुप का 04 यूनिट रिजर्व रखा है. वहीं 04 यूनिट ब्लड खूंटी भेजा गया है. रांची के सिविल सर्जन ने बताया कि इसके अलावा भी पूरा स्वास्थ्य महकमा पीएम मोदी के आगमन से लेकर उनके प्रस्थान होने तक अलर्ट मोड में रहेगा. पीएम नरेंद्र मोदी के आहार की जांच के लिए खाद्य विश्लेषक को भी अलग-अलग जगह की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
रांची से खूंटी रवाना हो चुकी है विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीमः मिली जानकारी के अनुसार रांची से सर्जन डॉ एके झा, मेडिसीन के डॉ हरीश चंद्र, डॉ वत्सल लाल, एनेस्थेटिक डॉ जयवंद और ऑर्थोपेडिक डॉ सेरान अली रांची से खूंटी प्रस्थान कर चुके हैं. वहीं रिम्स की एक विशेष टीम भी खूंटी गई है. जहां पीएम मोदी का 15 नवंबर को कार्यक्रम है.
दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार रात रांची आएंगे पीएम मोदीः दो दिवसीय झारखंड दौरे पर 14 नवंबर (मंगलवार) की रात पीएम मोदी रांची पहुंच जाएंगे. विशेष विमान से इंदौर से पीएम मोदी रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वहां से सड़क मार्ग से राजभवन के लिए प्रस्थान करेंगे. जहां उनका रात्रि विश्राम होगा. अभी तक के तय कार्यक्रम के अनुसार 15 नवंबर को पीएम मोदी राजभवन से पहले बिरसा मुंडा संग्रहालय जाएंगे. बिरसा मुंडा संग्रहालय के बाद पीएम मोदी एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे. जहां से वह भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टर से खूंटी के उलिहातू के लिए प्रस्थान करेंगे. जहां भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली जाकर धरती आबा को नमन करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी खूंटी में जनसभा को भी संबोधित करेंगे.