झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

होली को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- प्राकृतिक हर्बल रंगों का करें इस्तेमाल - स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने की अपील

झारखंड में होली को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने एक अपील जारी की है, जिसमें लोगों से कहा गया है कि होली खुशनुमा वातावरण में मनाया जाए. वहीं स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों से सेंटिक रंगों के हानिकारक प्रभाव से बचने कि अपील की है.

Health department alert about Holi in Jharkhand
होली को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

By

Published : Mar 5, 2020, 1:34 AM IST

रांची: होली हमारे देश का एक प्रसिद्ध त्यौहार है जो आज विश्व भर में मनाया जाने लगा है. झारखंड में स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील कि है की होली अच्छे हो खुशनुमा वातावरण में मनाया जाए. वहीं स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने भी लोगों से हानिकारक रंगों से बचने की अपील की है.

देखें पूरी खबर

होली सभी धर्म संप्रदाय जाति वर्ग अमीर-गरीब के बंधन से हटकर आपसी भेदभाव को भुलाकर मनाया जाता है. स्वास्थ्य विभाग ने इसे लेकर एक अपील जारी कि है की होली खुशनुमा वातावरण में मनाया जाए, जिससे स्वास्थ परंपरा स्थापित किया जा सके.

इसे भी पढे़ं:-कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने की हाई लेवल मीटिंग, कहा- सतर्कता बरतने की है जरूरत

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि सेंटिक रंगों के हानिकारक प्रभाव से बचने के लिए प्राकृतिक और घरेलू हर्बल का उपयोग करें, स्थाई रंगों का उपयोग करने से बचें, फूलों के पत्तों से बनाए गए हर्बल रंगों का उपयोग सर्वश्रेष्ठ होता है. उन्होंने कहा कि होली के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से मुस्तैद है, किसी भी प्रकार की अनहोनी होने की स्थिति पर रिम्स और अन्य अस्पतालों में अलग से व्यवस्था की गई है.

वहीं स्वास्थ्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने कहा कि इस वक्त पूरे विश्व में कोरोना वायरस का कहर है, ऐसे में पूरे देशवासियों के साथ-साथ झारखंड वासियों को भी होली के त्यौहार में विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है, ज्यादा भीड़भाड़ इलाकों में लोग जाने से परहेज करें, किसी भी संक्रमण से बचने के लिए पहले से ही सचेत रहें और लोग अच्छे से ही इस होली को मनाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details