रांची:सेहत का असर दैनिक कामकाज पर भी पड़ता है. लेकिन राजधानी रांची के बरियातू थाने (Bariyatu Police Station) के आधे से अधिक पुलिसकर्मी स्वस्थ नहीं हैं. आलम हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर (Alam Hospital and Research Center) की ओर से बरियातू थाना (Bariatu Police Station) परिसर में लगाए गए स्वास्थ्य जांच शिविर में ये ब्लड प्रेशर(बीपी) और शुगर के पेशेंट मिले हैं. शिविर में बरियातू थाने के पुलिसकर्मियों, आईआरबी के जवानों, ट्रैफिक पुलिस के जवानों की मेडिकल जांच की गई, जिसमें अधिकांश पुलिसकर्मी ब्लड प्रेशर और शुगर से पीड़ित मिले.
इसे भी पढे़ं: चाईबासा में पुलिस और PLFI संगठन के बीच मुठभेड़, जंगल छोड़कर भागे नक्सली
जांच शिविर में पुलिसकर्मियों की जांच कर रहे वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. हसनैन ने बताया, कि कई बार लोग कामों में व्यस्त रहते हैं, जिसके कारण वो अपने स्वास्थ्य का ख्याल नहीं रख पाते हैं. उन्हें पता ही नहीं चलता है कि उनके शरीर में क्या समस्याएं हैं. खासकर पुलिसकर्मियों और लोगों की सुरक्षा में लगे जवानों का काम बहुत ही मुश्किल होता है, लोगों की सुरक्षा करते-करते वह अपनी सुरक्षा का ध्यान रखना भूल जाते हैं, जो आने वाले समय में उनके लिए बड़ी समस्या बन जाती है.
कई पुलिसकर्मियों में हृदय संबंधी रोग
आलम हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के हेड नवीन चंद्र ने बताया कि बरियातू थाने में कुल 80 जवानों के स्वास्थ्य की जांच की गई, जिसमें 50% से अधिक पुलिसकर्मी बीपी और शुगर से ग्रसित पाए गए. वहीं कई पुलिसकर्मी हृदय संबंधी समस्याओं से भी ग्रसित पाए गए, इसके अलावा न्यूरोलॉजी की भी समस्या कई पुलिसकर्मियों में पाई गई है. उन्होंने कहा कि इस तरह के स्वास्थ्य शिविर लगाने से बीमारी पहले ही पकड़ में आ जाती है. साथ ही सही समय पर लोगों का इलाज हो जाता है और बीमारी के बढ़ने की संभावना भी कम हो जाती है.