रांची: हजारीबाग के बड़कागांव स्थित पसेरिया में संयुक्त उपक्रम वाली कंपनी रोहाने कोल कंपनी प्राइवेट लिमिटेड को बड़ा झटका लगा है. छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम 1908 यानी सीएनटी की धारा 49(5) के तहत पीठासीन पदाधिकारी सह मंत्री चंपई सोरेन के न्यायालय ने जमीन अधिग्रहण के लिए किए गए एकरार के तहत काम नहीं करने के कारण रैयतों को जमीन वापस लौटाने का आदेश दिया है.
इसे भी पढे़ं:बड़ा तालाब का मुद्दा उठाने वाली अधिवक्ता को मिली धमकी, झारखंड हाईकोर्ट ने सुरक्षा गार्ड मुहैया कराने के दिए निर्देश
रोहाने कोल कंपनी प्राइवेट लिमिटेड में जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड, भूषण पावर एंड स्टील लिमिटेड और जय बालाजी इंडस्ट्रीज लिमिटेड की भी हिस्सेदारी है. न्यायालय के इस फैसले से कंपनी को सात रैयतों से अधिग्रहित की गई है, 56.88 एकड़ जमीन लौटानी होगी. इस मामले पर सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड में जमीन को लेकर अक्सर विवाद होते रहा है, इस विवाद निजात पाने के लिए राजस्व विभाग तेज गति से काम कर रही है, झारखंड सरकार बहुत जल्द हर जमीनों की यूनिक आईडी नंबर जेनरेट करने जा रही है.
रैयत का नाम और जमीन का डिटेल
1. हाकिम सोरेन - 5.29 एकड़
2. फागु मांझी - 3.49 एकड़