झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लालू यादव का सोमवार को होगा सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट, राजद कार्यकर्ताओं ने किया हवन - RJD Chief Lalu Yadav

राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव किडनी ट्रांसप्लांट करवाने के लिए सिंगापुर (Lalu Yadav Health Update) पहुंच चुके हैं. वहीं देश भर में राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वास्थ के लिए लगातार पूजा-पाठ और हवन कर रहे है. पढ़ें पूरी खबर...

Havan for Sucessful Kidney Transplant
Havan for Sucessful Kidney Transplant

By

Published : Dec 4, 2022, 7:30 PM IST

पटना:सिगांपुर में 5 दिसंबर को आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव का किडनी ट्रांसप्लांट(Lalu Yadav Kidney Transplant In Singapore) ) होगा. लालू प्रसाद के सफल किडनी प्रत्यारोपण के लिए पटना के अगमकुआं शीतला मंदिर में युवा राजद की ओर से हवन (Havan for Sucessful Kidney Transplant) किया जा रहा है. मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओं ने लालू यादव की दीर्घायु एवं सफल ऑपरेशन होने की कामना माता से किया. वहीं ऑपरेशन के समय उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) भी सिंगापुर में मौजूद रहेंगे, वे वहां पहुंच चुके हैं.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें-'हमने ईश्वर के रूप में पापा को देखा है'.. लालू की बेटी रोहिणी आचार्या का भावुक ट्वीट

"अगमकुआं शीतला मन्दिर से हमारे नेता लालू प्रसाद यादव का गहरा संबंध है. जब-जब उनपर विपदा आई है, माता ने बड़े आसानी से उनकी विपदा को दूर किया. आज एकबार फिर उनपर विपदा आई है, इसलिय हमसभी माता शीतला के दर पर पहुंचकर उनके सफल ऑपरेशन की कामना कर रहे हैं."- मोहमद इकबाल , राजद कार्यकर्ता

रोहिणी आचार्य पिता को किडनी दान करेंगी:आरजेडी चीफ लालू यादव (RJD Chief Lalu Yadav) की सिंगापुर में रहने वाली बेटी अपने पिता को एक गुर्दा (Lalu Yadav Daughter Will Donate A Kidney To Him) दान करेंगी. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि बहन रोहिनी आचार्य का किडनी मैच (Rohini Acharya Will Donate Kidney) हुआ है, इसलिए वे हीं किडनी डोनेट करेंगी. लालू यादव अपनी गुर्दे की समस्या के इलाज के लिए सिंगापुर में हैं.

ये भी पढ़ें-लालू प्रसाद का किडनी ट्रांसप्लांटः उपमुख्यमंत्री तेजस्वी दिल्ली रवाना, शनिवार को जाएंगे सिंगापुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details