रांची: यात्रियों की सुविधा को देखते हुए हटिया से जाने वाली ट्रेन संख्या 18451 हटिया-पुरी-तपस्विनी एक्सप्रेस ट्रेन बुधवार को 31 मार्च को रद्द रहेगी. दक्षिणी पूर्वी रेलवे के रांची रेल मंडल से यह जानकारी मिली है. ट्रेन रद्द करने की वजह जन आंदोलन बताई जा रही है. दरअसल, बामरा स्टेशन पर किए जा रहे जन आंदोलन के कारण ट्रेन संख्या 18452 पुरी-हटिया-तपस्विनी एक्सप्रेस ट्रेन को मंगलवार 29 मार्च को चक्रधरपुर रेल मंडल के धरूवाडीही स्टेशन पर रोक दिया गया है और इस ट्रेन का लिंक उपलब्ध नहीं हो रहा है. इसी वजह से ट्रेन संख्या 18451 हटिया-पुरी-तपस्विनी एक्सप्रेस ट्रेन को हटिया से रद्द कर दिया गया है, जिससे यात्रियों को कोई समस्या ना हो.
यात्रीगण कृपया ध्यान दें: हटिया से जाने वाली तपस्विनी एक्सप्रेस ट्रेन 31 मार्च को रद्द - Ranchi Latest News in Hindi
ट्रेन संख्या-18451 हटिया-पुरी-तपस्विनी एक्सप्रेस ट्रेन बुधवार को हटिया से रद्द रहेगी. रांची रेल मंडल ने कहा कि बामरा स्टेशन पर जन आंदोलन के कारण ट्रेन का परिचालन बाधित हुआ है. यात्रियों की सुविधा के लिए यह निर्णय लिया गया है.
train cancelled
इसे भी पढ़ें:आसनसोल-रांची पैसेंजर ट्रेन का इंजन खराब, मौके पर पहुंची रेलवे की टीम
रांची रेल मंडल की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक चक्रधरपुर रेल मंडल के राउरकेला झारसुगुड़ा रेलखंड के अंतर्गत बामरा स्टेशन पर जन आंदोलन हुआ है. इस दौरान रेलवे ट्रैक को भी जाम कर दिया गया था. जिसके कारण उस रूट पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हुआ है. यात्रियों को परेशानी ना हो, इसी के मद्देनजर हटिया-पुरी-तपस्विनी एक्सप्रेस ट्रेन को हटिया से रद्द करने का निर्णय लिया गया है.