झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

भारी बारिश की वजह से हटिया-पटना अप एंड डाउन ट्रेन रद्द, दूसरे जोन भी हुए प्रभावित - पटना-हटिया पाटलिपुत्र ट्रेन रद्द

भारी बारिश का असर रेल आवागमन पर देखने को मिल रहा है. रांची और हटिया रेलवे स्टेशन में दो ट्रेनों हटिया-पटना पाटलिपुत्र और पटना-हटिया पाटलिपुत्र को रद्द कर रीशेडयूल किया गया है. वहीं, दूसरे रेलवे जोन की भी कई ट्रेनों को रद्द किए जाने की सूचना है.

हटिया रेलवे स्टेशन

By

Published : Sep 29, 2019, 8:34 PM IST

रांचीः राजधानी में भारी बारिश से रेलवे ट्रैक पर जलजमाव हो गया है. इस वजह से ट्रेन संख्या-18622, हटिया-पटना पाटलिपुत्र एक्सप्रेस को 29 सितंबर और ट्रेन संख्या-18621, पटना-हटिया पाटलिपुत्र एक्सप्रेस को 30 सितंबर को रद्द किया गया है. रांची रेल मंडल के रांची और हटिया रेलवे स्टेशन में अनाउंस कर यात्रियों को इसकी जानकारी दी जा रही है. दूसरे रेलवे जोन में इस भारी बारिश की वजह से और भी कई ट्रेनें रद्द होने की सूचना है.

देखें पूरी खबर

लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से ट्रेन यातायात पर काफी प्रभाव पड़ा है. रांची रेल मंडल के कई ट्रेन रीशेड्यूल किए गए हैं, वहीं, पटना जोन के कई ट्रेनें रद्द हो चुकी हैं. भारी जल जमाव और ट्रैक पर पानी भरने के कारण 29 सितंबर को ट्रेन संख्या- 18622, हटिया पटना पाटलिपुत्र एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया. वहीं, 30 सितंबर को पटना से चलने वाली हटिया पाटलिपुत्र एक्सप्रेस को रद्द रखा गया है.

ये भी पढ़ें-बिहार में बारिश के आगे सब हैं बेबस, टपकने लगी पटना एयरपोर्ट की छत

जानकारी के अनुसार पटना जोन के कई ट्रैक पर भारी जलजमाव है और यात्री सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ये कदम उठाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details