रांचीः राजधानी में भारी बारिश से रेलवे ट्रैक पर जलजमाव हो गया है. इस वजह से ट्रेन संख्या-18622, हटिया-पटना पाटलिपुत्र एक्सप्रेस को 29 सितंबर और ट्रेन संख्या-18621, पटना-हटिया पाटलिपुत्र एक्सप्रेस को 30 सितंबर को रद्द किया गया है. रांची रेल मंडल के रांची और हटिया रेलवे स्टेशन में अनाउंस कर यात्रियों को इसकी जानकारी दी जा रही है. दूसरे रेलवे जोन में इस भारी बारिश की वजह से और भी कई ट्रेनें रद्द होने की सूचना है.
लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से ट्रेन यातायात पर काफी प्रभाव पड़ा है. रांची रेल मंडल के कई ट्रेन रीशेड्यूल किए गए हैं, वहीं, पटना जोन के कई ट्रेनें रद्द हो चुकी हैं. भारी जल जमाव और ट्रैक पर पानी भरने के कारण 29 सितंबर को ट्रेन संख्या- 18622, हटिया पटना पाटलिपुत्र एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया. वहीं, 30 सितंबर को पटना से चलने वाली हटिया पाटलिपुत्र एक्सप्रेस को रद्द रखा गया है.