रांची: भाजपा के हटिया विधानसभा से विधायक नवीन जयसवाल ने हाई कोर्ट में एलपीए याचिका दायर की है. झारखंड सरकार की ओर से आवास खाली करने का नोटिस दिया था. उसे हाई कोर्ट में विधायक ने चुनौती दी थी. हाई कोर्ट की एकल पीठ ने उनकी याचिका को खारिज कर दिया था. उसके बाद उन्होंने हाई कोर्ट की एकल पीठ के आदेश को फिर से चुनौती दी है.
एकल पीठ के आदेश को चुनौती
विधायक नवीन जायसवाल ने आवास खाली करने के एकल पीठ के आदेश के खिलाफ खंडपीठ में याचिका दाखिल की है. उनकी ओर से अधिवक्ता चंचल जैन ने हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की है. याचिका में एकल पीठ के आदेश को चुनौती देते हुए कहा गया है कि एकल पीठ ने उनकी ओर से उठाए गए सभी तथ्यों पर ध्यान दिए बिना ही आदेश पारित किया है.
ये भी पढ़ें-रांची में छह वर्षीय बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या, आरोपी रिश्तेदार की पिटाई कर पुलिस को सौंपा