झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: वर्धमान-हटिया पैसेंजर ट्रेन अगले आदेश तक रद्द, यात्रियों की कमी को देखते हुए लिया गया फैसला

कोरोनाकाल में यात्रियों की कमी को देखते हुए रांची रेल मंडल ने ट्रेन संख्या 63503/63504 वर्धमान - हटिया - वर्धमान मेमू पैसेंजर 9 मई से अगले आदेश तक रद्द कर दिया है, वहीं वर्धमान हटिया पैसेंजर ट्रेन को भी अगले आदेश तक के लिए रद्द कर दिया है.

By

Published : May 9, 2021, 5:28 PM IST

ranchi railway
वर्धमान-हटिया पैसेंजर ट्रेन अगले आदेश तक हुआ रद्द

रांची: कोरोना की वजह से यात्री रेल में सफर करने से बच रहे हैं, जिसकी वजह से रेलवे को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है और कई ट्रेन खाली ही एक जगह से दूसरी जगह जा रहीं हैं. यात्रियों की कमी को देखते हुए रांची रेल मंडल ने ट्रेन संख्या 63503/63504 वर्धमान - हटिया - वर्धमान मेमू पैसेंजर 9 मई से अगले आदेश तक रद्द कर दिया है. इसके साथ ही वर्धमान हटिया पैसेंजर ट्रेन को भी अगले आदेश तक के लिए रद्द कर दिया गया है.

ये भी पढ़े-रांची: सिकंदराबाद-रक्सौल साप्ताहिक ट्रेन की शुरुआत, रांची को भी होगा फायदा

यात्रियों की कमी की वजह से किया गया रद्द

यात्रियों की कमी को देखते हुए हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस के बाद वर्धमान हटिया वर्धमान पैसेंजर को भी अगले आदेश तक के लिए रद्द किया गया है. इन ट्रेनों में यात्रियों की संख्या काफी कम थी. अधिकतर सीट खाली जा रहीं थीं, जिसके बाद रद्द करने का फैसला लिया गया.

सिकंदराबाद - दानापुर - सिकंदराबाद साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन चलेगी

लेकिन यात्रियों की सुविधा के लिए सिकंदराबाद - दानापुर - सिकंदराबाद साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन का चलाते रहने का फैसला लिया गया है. ट्रेन संख्या 07051 सिकंदराबाद - दानापुर साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन दिनांक 09/05/2021, दिनांक 16/05/2021, दिनांक 23/05/2021 और दिनांक 30/05/2021 को प्रत्येक रविवार सिकंदराबाद से चलेगी. सिकंदराबाद प्रस्थान रविवार 21:35 बजे, काजीपेट आगमन 23:18 बजे प्रस्थान 23:20 बजे, गोंदिया आगमन 09:00 बजे प्रस्थान 09:02 बजे, बिलासपुर आगमन 14:30 बजे प्रस्थान 14:45 बजे, राउरकेला आगमन 19:30 बजे प्रस्थान 19:45 बजे, रांची आगमन 22:55 बजे प्रस्थान 23:10 बजे, बोकारो स्टील सिटी आगमन 01:40 बजे प्रस्थान 01:50 बजे, धनबाद आगमन 03:55 बजे प्रस्थान 04:00 बजे, जसीडीह आगमन 06:47 बजे प्रस्थान 06:49 बजे, एवं दानापुर आगमन मंगलवार 12:25 बजे होगा .

ट्रेन संख्या 07052 दानापुर - सिकंदराबाद साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन मंगलवार दिनांक 11/05/2021, दिनांक 18/05/2021, दिनांक 25/05/2021 और दिनांक 01/06/2021 प्रत्येक मंगलवार दानापुर से चलेगी. दानापुर प्रस्थान मंगलवार 13:30 बजे, जसीडीह आगमन 18:10 बजे प्रस्थान 18:12 बजे, धनबाद आगमन 20:48 बजे प्रस्थान 20:58 बजे, बोकारो स्टील सिटी आगमन 22:50 बजे प्रस्थान 22:55 बजे, रांची आगमन 01:00 बजे प्रस्थान 01:10 बजे, राउरकेला आगमन 04:25 बजे प्रस्थान 04:35 बजे, बिलासपुर आगमन 09:20 बजे प्रस्थान 09:25 बजे, गोंदिया आगमन 14:05 बजे प्रस्थान 14:07 बजे, काज़ीपेट आगमन 23:40 बजे प्रस्थान 23:42 बजे एवं सिकंदराबाद आगमन गुरुवार 03:10 बजे होगा.

इन ट्रेनों में एसएलआर के 02 कोच, सामान्य श्रेणी के 06 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर के 10 कोच, वातानुकूलित 3-टियर के 05 कोच कुल 23 कोच होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details