रांची:बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने 8 राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात की. हर्षवर्धन ने झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से भी झारखंड में कोरोना के हालात की जानकारी ली. बन्ना गुप्ता ने झारखंड के लिए विशेष सहूलियत देने का आग्रह किया. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से मांग की है कि झारखंड सरकार ने ऑक्सीजन की बढ़ते जरूरत को ध्यान में रखते हुए गुजरात से 4 हजार ऑक्सीजन सिलेंडर को खरीदने का ऑर्डर दिया है लेकिन वह अब तक नहीं मिला है. ऐसे में केंद्र सरकार हस्तक्षेप कर अनुमति प्रदान करे.
यह भी पढ़ें: ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के बारे में वह सब कुछ जो आप जानना चाहते हैं, पढ़ें यह खास रिपोर्ट
कोविन एप पर ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की अनुमति दे केंद्र
बन्ना गुप्ता ने कहा कि झारखंड की भौगोलिक संरचना और कई क्षेत्र सुदूर इलाकों में होने की वजह से इंटरनेट और मोबाइल कनेक्टिविटी की समस्या है. इसके कारण कोविन वेबसाइट से ओटीपी नहीं मिल पा रही हैं और लोगों को ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग में दिक्कत हो रही हैं. बन्ना गुप्ता ने केंद्र से मांग की है कि ऐसे लोगों को ऑफलाइन निबंधन की अनुमति दी जाए ताकि टीकाकरण में कोई दिक्कत न आए.