रांचीः राजधानी रांची में क्रिकेट का फीवर चढ़ा हुआ है. वजह 27 जनवरी को होने वाला टी-20 मैच हैं. जिसमें आमने-सामने होंगी भारत-न्यूजीलैंड की टीम. दोनों ही टीम रांची पहुंच चुकी है. माही के शहर में टीम इंडिया हो और धोनी की चर्चा न हो, हो ही नहीं सकता है. इस बार चर्चा की वजह है एक तस्वीर, जिसे हार्दिक पांड्या ने शेयर किया है. जिसमें दोनों एक ही बाइक पर नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः रांची पहुंची भारत-न्यूजीलैंड की टीम, 27 जनवरी को जेएससीए स्टेडियम में होगा मुकाबला
बता दें कि रोहित शर्मा और कोहली को टी-20 सीरीज में आराम दिया गया है. जिसकी वजह से हार्दिक पांड्या टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं. मैच के लिए दोनों की टीम बुधवार को ही रांची में पहुंच चुकी है. गुरुवार को दोनों टीम ने जेएससीए स्टेडियम में जमकर पसीना बहाया. दोनों की ही टीम जीत से सीरीज की शुरुआत करना चाहेंगे.
सीरीज के टेंशन के बीच कप्तान हार्दिक पांड्या ने अपने ट्विटर पर एक तस्वीर जारी की है. जिसे देख फैंस काफी उत्साहित हो रहे हैं. दरअसल अपने ट्विटर पर पांड्या ने धोनी संग तस्वीर शेयर की है. जिसमें दोनों एक बाइक पर सवार हैं. यह बाइक फिल्म शोले में दिखाई गई बाइक से मिलती जुलती नजर आती है. तस्वीर के कैप्शन में हार्दिक पांड्या ने लिखा है 'शोल टू कमिंग सून' यानि शोले टू जल्द आ रहा है. बाइक पर दोनों जय वीरु यानि अमिताभ और धर्मेंद बने हैं.
यह तस्वीर किस जगह की है, यह पता नहीं चल पा रहा है, क्योंकि तस्वीर में किसी लोकेशन का जिक्र नहीं है. हालांकि माना जा रहा है कि यह धोनी के रांची स्थित घर की तस्वीर है. जगजाहिर है कि धोनी बाइक के शौकीन हैं. उनके पास एक से बढ़कर एक बाइक की कलेक्शन है.