रांची: अयोध्या में बनने वाले भगवान श्री राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन का कार्य आज संपन्न हुआ. लंबे समय से अयोध्या में राम मंदिर निर्माण शिलान्यास का इंतजार था. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री राम मंदिर निर्माण की आधारशिला रखी. इसके बाद रांची सहित पूरे देश में उत्साह का माहौल बना हुआ है. लोग भगवान श्री राम मंदिर के निर्माण को लेकर खुशियां बांटते नजर आ रहे हैं. शुद्ध देसी घी के लड्डू का वितरण किया जा रहा है, कुछ ऐसा ही नजारा रांची की कई मंदिरों के सामने देखने को मिल रहा है.
राजधानी रांची के बड़ा तालाब स्थित जालान टिंबर के मालिक ने शुद्ध देसी घी का 51 किलो लड्डू बनाकर लोगों के बीच वितरण करने का काम किया है. वितरण कर रहे लोगों ने कहा कि इस दिन का इंतजार लगभग 500 वर्षों से था. भगवान श्री राम मंदिर के निर्माण के शिलान्यास को लेकर आज यह पूरा हो गया है और जो भारतवासियों के लिए काफी ऐतिहासिक दिन है. हर तरफ खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है. जल्द ही भव्य श्री राम मंदिर का निर्माण होगा.