झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में आई खुशियांः टनल में फंसे सभी मजदूर आए बाहर, गवर्नर, सीएम सहित बाबूलाल मरांडी ने दी बधाई - झारखंड न्यूज

Happiness came in Jharkhand all 41 laborers came out tunnel. उत्तराखंड के टनल में फंसे सभी 41 मजदूर बाहर आ गए हैं. 17 दिन तक चल रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद आखिरकार उन्हें बाहर निकलने में सफलता मिल गई. इसमें झारखंड के 15 मजदूर भी शामिल हैं.

Happiness came in Jharkhand all 41 workers came out after Uttarkashi Tunnel Rescue
उत्तराखंड के टनल में फंसे सभी 41 मजदूर बाहर आ गए हैं.

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 28, 2023, 9:52 PM IST

Updated : Nov 28, 2023, 10:54 PM IST

उत्तराखंड के टनल में फंसे सभी 41 मजदूर बाहर आ गए, झारखंड के 15 मजदूरों के घर जश्न

रांचीः उत्तराखंड के उत्तरकाशी सिल्कयारा निर्माणाधीन सुरंग में फंसे सभी 41 मजदूर बाहर निकाल लिये गए है. इनमें से झारखंड के 15 मजदूर भी शामिल हैं, ये खबर मिलते ही उनके घर में जश्न का माहौल है. मजदूरों के सकुशल बाहर निकलने पर झारखंड में कई जगहों पर लोगों ने दीपावली मनाते हुए पटाखे चलाए और मिठाइयां बांटी.

उत्तराखंड के टनल में बीते 12 नवंबर से सात राज्य के 41 मजदूर फंसे थे. इसमें झारखंड के सबसे ज्यादा 15 मजदूर भी अंधेरी गुफा में जिंदगी की जंग लड़ रहे थे. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ टीम के इस रेस्क्यू ऑपरेशन के 17वें दिन देर शाम तक एक-एक करके सभी 41 मजदूरों को सकुशल सुरंग से बाहर निकाला गया. इसके बाद सभी को प्राथमिक उपचार के लिए फौरन एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल ले जाया गया.

झारखंड के मजदूर जब तक उस सुरंग में रहे तब तक ईटीवी भारत की टीम प्रदेश के अलग अलग जिलों में रह रहे उनके परिजनों से उनका दर्द साझा किया. इसके साथ ही उन्हें तमाम अपडेट्स की भी जानकारी उनको दी गयी. जिससे टनल में फंसे मजदूरों का हाल जाना. आखिरकार 17 दिन की कड़ी मशक्कत के बाद सभी लोग बाहर निकाले लिए गये हैं. इसके बाद इनके परिवार के चेहरों पर खुशियां भी आ गई हैं. कल तक जो चेहरे खामोश थे आज उन चेहरों पर हंसी है, खुशी है, घर में और लोगों के बीच मिठाइयां बांटी गई हैं.

राज्यपाल सीपी राधाकृष्ण श्रमिकों के हिम्मत की दाद दीः सोशल मीडिया X पर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने पोस्ट करते हुए टनल में फंसे मजदूरों की हिम्मत की प्रशंसा की. उन्होंने लिखा कि झारखंड समेत विभिन्न राज्यों के मज़दूरों को आज उत्तरकाशी के सिलक्यारा में सकुशल टनल से बाहर निकाला गया है. 17 दिनों तक ये लोग टनल में फँसे रहे लेकिन हिम्मत नहीं हारे, आज ये लोग बाहर निकले हैं तो हम सभी के लिए यह राहत और संतोष की बात है.

सीएम हेमंत सोरेन ने अपने पोस्ट में श्रमिकों के साहस को सराहाः सीएम हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि हमारे 41 वीर श्रमिक उत्तराखण्ड में निर्माणाधीन सुरंग की अनिश्चितता, अंधकार और कपकपाती ठंड को मात देकर आज 17 दिनों के बाद जंग जीतकर बाहर आये हैं. आप सभी की वीरता और साहस को सलाम. जिस दिन यह हादसा हुआ उस दिन दीपावली थी, मगर आपके परिवार के लिए आज दीपावली हुई है. आपके परिवार और समस्त देशवासियों के तटस्थ विश्वास और प्रार्थना को भी मैं नमन करता हूं. इस ऐतिहासिक और साहसिक मुहिम को अंजाम देने में लगी सभी टीमों को हार्दिक धन्यवाद. देश के निर्माण में किसी भी श्रमिक की भूमिका को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. प्रकृति और समय का पहिया बार-बार बता रहा है कि हमारी नियत और नीति में श्रमिक सुरक्षा और कल्याण महत्वपूर्ण भूमिका में रहे.

बाबूलाल मरांडी ने X पर लिखा पोस्टः बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने एक कविता की दो पंक्तियों के साथ अपना पोस्ट लिखा. खम ठोक ठेलता है जब नर, पर्वत के जाते पांव उखड़, मानव जब जोर लगाता है, पत्थर पानी बन जाता है... विगत 17 दिनों से अथक परिश्रम कर उत्तरकाशी सुरंग में फंसे मजदूरों को पहाड़ चीरकर सकुशल बाहर निकालने का असंभव कार्य पूरा करने वाले बचाव दल के प्रत्येक सदस्यों के पुरुषार्थ को नमन करता हूं.

उत्तराखंड का टनल का हादसा देश के लिए बहुत बड़ा हादसा था और झारखंड के लिए बहुत बड़ी त्रासदी थी. लेकिन इस रेस्क्यू मिशन में लोगों ने मजदूरों को बाहर निकालने में जीत हासिल की है और झारखंड के हर घर में खुशियां आई है. हालांकि सीएम हेमंत सोरेन ने पहले ही अपने अधिकारियों की एक टीम को उत्तराखंड भेज दिया था और जो झारखंड के लोग वहां फंसे थे उनके परिवार के लोग भी वहां मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें- उत्तरकाशी ऑपरेशन 'जिंदगी' सफल, 17 दिन बाद 41 श्रमिकों ने खुली हवा में ली सांस, 45 मिनट में सभी रेस्क्यू

इसे भी पढ़ें- खुशी से झूम उठे सुबोध-विश्वजीत के परिजन, कहा- सरकार और कर्मियों की मेहनत और दुआ ने दिखाया असर

इसे भी पढ़ें- उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल से बाहर निकलने की सूचना पर मजदूर के परिजन खुश, घर में आदिवासी रीति रिवाज से की पूजा

Last Updated : Nov 28, 2023, 10:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details