रांचीः जिले के सदर थाना क्षेत्र में रहने वाले 50 वर्षीय विजय कुमार साव ने अपने ही घर में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली. विजय पर अपनी सगी बेटी से छेड़खानी का आरोप लगा था, जिसके बाद उसे जेल भेजा गया. एक दिन पहले ही वह जेल से बाहर आया था. जेल से बाहर आने के दूसरे दिन उसने आत्महत्या कर ली.
14 अप्रैल को पत्नी ने दर्ज करवाई थी प्राथमिकी
14 अप्रैल 2019 को विजय की पत्नी ने सदर थाने में छेड़खानी की प्राथमिकी दर्ज कराई थी. प्राथमिकी में कहा गया था कि विजय देर रात कमरे में आकर अपनी बड़ी बेटी से गलत करने की कोशिश की जिसके बाद उसने अपने ही पति के खिलाफ थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इस मामले में पुलिस ने विजय साव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.